
जशपुर। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने शराब के नशे में कार्यालय में हंगामा मचाने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर कृष्णा राम को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में कृष्णा राम का मुख्यालय जल संसाधन उप संभाग पत्थलगांव निर्धारित किया है। जिले के जल संसाधन विभाग के मुख्य कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी कृष्णा राम डाटा ऑपरेटर के पद कार्यरत है। (data entry operator suspended)
कृष्णा राम 2 जून को नशे की हालत में दफ्तर पहुंचा था। ऑफिस पहुंच कर कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारियों से बहस करने लगा। काफी समझाइश के बाद भी कृष्णा राम ने किसी की बात नहीं सुनी कार्यालय में घूम-घूमकर तमाशा किया। किसी ने इस दौरान कृष्णा राम का वीडियो बना लिया, जाे बाद में सोशल मीडिया वायरल हो गया। इसे गंभीर मामला मानते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। (data entry operator suspended)