
करही बाजार/ करही के बिजली खंभों में लगे आधे से ज्यादा स्ट्रीट लाइट खराब हो चुके हैं तथा गलियों में अंधेरा छाया हुआ रहता है आने-जने में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है स्ट्रीट लाइट को गलियों में रोशनी फ़ैलाने लगाया गया था परंतु अब स्थिति विपरीत हो चुकी है स्ट्रीट लाइट खराब होने के पश्चात जिम्मेदारों के द्वारा ना तो सुध ली जा रही है ना ही खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों का जिम्मा उठाया जा रहा है ग्राम के उपसरपंच अरुण निषाद ने बताया कि कुछ स्ट्रीट लाइटों को रिपेयरिंग करवाया गया इसके पश्चात और भी स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है संज्ञान में आने के पश्चात मोहल्लों के हिसाब से सर्वे कर आगे सभी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया जाएगा तथा ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को सुस्ती के चलते ग्रामीण अंधेरे मे चलने को मजबूर हैं बारात में विचरण करने वाले जहरीले जंतुओं से भी खतरा बना रहता है बरसात लगने के पूर्व यदि स्ट्रीट लाइटों को ठीक नहीं कराया गया तो समस्या बड़ी हो जाएगी। (darkness in the streets )