दंतेवाड़ा: नक्सलियों का उत्पाद डामर प्लांट में खड़े सोला ट्रैकों को फूंका 50 से ज्यादा नक्सलियों ने की वारदात दंतेवाड़ा जिले के भासी डामर प्लांट में नक्सलियों ने करीब 16 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के भासी डामर प्लांट मैं नक्सलियों ने जमकर उत्पाद मचाया है यहां खड़ी निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी की करीब 16 गाड़ियों को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया है बताया जा रहा है कि करीब 50 से ज्यादा नक्सली यहां पहुंचे थे।
गाड़ियों के डीजल टैंक फोड़े और आग लगा दी मामला भांसी थाना क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक भानसी पुलिस थाने से 1 किलोमीटर की दूरी पर डामर प्लांट स्थित है देर रात यहां जंगल के रास्ते नक्सली पहुंचे थे इनमें से कुछ वर्दी धारी हथियारबंद भी थे बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले प्लांट की चौकीदार को बंधक बनाया और फिर गाड़ियों का टैंक तोड़कर आग लगा दी वारदात के बाद सभी माओवादी जंगल की तरफ चले गए वाहनों में लगी आग को बुझाने की कोशिश की गई फिलहाल पुलिस जवानों को सर्चिंग पर भेजा गया है।