छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान‘असानी’ का असर,अगले कुछ घंटों में गरज-चमक के साथ हो सकती हैं बारिश
रायपुर। Cyclonic Storm In Chhattisgarh चक्रवाती तूफान ‘असानी’ का असर छत्तीसगढ़ में दिख रहा है। आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। देर रात से तेज हवाएं चल रही हैं, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश भी हुई है। वहीं आज भी प्रदेश के कई जगहों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं।
रायपुर समेत अन्य शहरों में बदला मौसम
Cyclonic Storm In Chhattisgarh बता दें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ( Cyclonic storm in cg) असानी आंध्र प्रदेश, उड़िसा और पश्चिम बंगाल में तबाही मचा रहा है। वहीं अब यह चक्रवात अन्य शहरों में तेजी से आग बढ़ रहा हैं। छत्तीसगढ़ में इसका असर दिख रहा है। यहीं वजह हैं कि प्रदेश में अचानक से मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। रायपुर में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं अन्य शहरों में तापमान में गिरावट आई हैं।
दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार
मौसम विभाग की माने तो चक्रवाती तूफान ‘असानी’ का असर दक्षिण छत्तीसगढ़ में ज्यादा रहेगा। यहां गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में 1-2 स्थानों पर चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है।
समंदर में ऊंची-ऊंची लहरे
Cyclonic Storm In Chhattisgarh इसके प्रभाव के चलते कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यही नहीं, कई क्षेत्र बाढ़ जैसे हालातों का भी सामना कर रहे हैं। तूफानी बारिश (Rain) के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया है। समंदर में ऊंची-ऊंची लहरे उठ रही हैं, जिसको देखते हुए मछुआरे को समंदर में ना जाने की सलाह दी गई है। असानी के मद्देनजर ओडिशा (Odisha) से लेकर आंध्र प्रदेश तक की सरकारें हाई अलर्ट पर हैं।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री का यह भेट मुलाकात है या बत्तमीजी, डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया में किया वीडियो शेयर..