
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में साइबर ठगों की करतूत एक बार फिर सामने आई है। बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम पांड़ में रहने वाले एम.कॉम. के छात्र असद अख्तर (22) का मोबाइल हैक कर अज्ञात जालसाजों ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट के जरिए एक लाख पांच हजार रुपये की खरीदारी कर डाली। घटना का खुलासा तब हुआ, जब बैंक खाते से रकम कटने की जानकारी छात्र को मिली। मामले में पीड़ित की शिकायत पर सकरी पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल हैक होते ही छात्र के उड़ गए होश
पीड़ित छात्र असद अख्तर ने पुलिस को बताया कि 7 जुलाई की शाम अचानक उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। उन्होंने शुरुआत में इसे सामान्य तकनीकी खराबी समझा। थोड़ी देर बाद जब फोन चालू हुआ तो उन्हें शक हुआ, क्योंकि एसएमएस अपने आप किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड हो चुके थे। अगले दिन उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो सामने आया कि उनके खाते से लिंक मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर शॉपिंग साइट पर 1.05 लाख रुपये की महंगी खरीदारी की गई है।
सिम स्वैपिंग और मोबाइल हैकिंग का संदेह
पुलिस जांच में यह बात सामने आ रही है कि आरोपी ने संभवतः सिम स्वैपिंग या मोबाइल हैकिंग तकनीक का इस्तेमाल किया। ठग ने पीड़ित का मोबाइल कंट्रोल अपने हाथ में लेकर बैंक से जुड़े ओटीपी और मैसेज हासिल किए और ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए बड़ी ठगी को अंजाम दिया।।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध, तकनीकी जांच शुरू
पीड़ित की शिकायत पर सकरी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने मोबाइल नंबर और बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर जांच शुरू की है। साथ ही साइबर विशेषज्ञों की मदद से तकनीकी जांच कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।
साइबर फ्रॉड से बचाव के टिप्स
संदिग्ध लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें।
मोबाइल अचानक बंद हो जाए या नेटवर्क गायब हो तो तुरंत सेवा प्रदाता से संपर्क करें।
बैंक से जुड़े ओटीपी और पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें।
खाते से जुड़ी बड़ी लेन-देन की तुरंत पुष्टि करें।
साइबर अपराध की आशंका पर 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में सूचना दें।
सतर्क रहने की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे साइबर अपराधियों से बचने के लिए सतर्क रहें। खासकर युवाओं और ऑनलाइन लेन-देन करने वालों को सजग रहना चाहिए, क्योंकि मामूली लापरवाही भारी आर्थिक नुकसान में बदल सकती है।