
अभनपुर। ग्राम पिपरौद के शासकीय शाला में डॉ राधाकृष्णन शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमल नारायण साहू जनपद सदस्य अभनपुर रहे एवं अध्यक्षता पूर्व सरपंच योगेश साहू ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता सरस्वती के तैल चित्र एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर चंदन वंदन माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।यह कार्यक्रम त्रिवेणी संगम साहित्य समिति के बैनर तले सबके सहयोग से संपन्न हुआ। समिति का यह तीसरा सम्मान समारोह है जिसमें समिति के अध्यक्ष मकसूदन राम साहू बरीवाला के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न होता रहा है की समिति के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्यों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसने अपने अपने दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया समिति में 4 नए सदस्यों का प्रवेश हुआ जिनका मंच से ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मकसूदनराम साहू बरीवाला अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन संरक्षक श्रवण साहू प्रखर रोहित साहू माधुर्य कोमल सिंह साहू संतोष साहू प्रकृति रामेश्वर रंगीला छग्गूयास अडील भारत साहू प्रिया देवांगन तुषार शर्मा युगल नरेंद्र पार्थ एवं डॉ रमेश कुमार सोनसायटी इन सभी लोगों की महती भूमिका रहीकार्यक्रम में अट्ठारह शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें रायपुर जिला धमतरी जिला गरियाबंद जिला सेवानिवृत्त शिक्षकों का श्रीफल साल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया तत्पश्चात समाज को गति देने वाले सभी साहित्यकारों को भी साल श्रीफल वलेखनी प्रदान कर सम्मान किया गयाकार्यक्रम में साहित्यकारों ने अपनी अपनी रचना पढ़कर सभी लोगों को भाव विभोर व प्रसन्न किया जिसमें छत्तीसगढ़ी पर्व देश सेवा मातृशक्ति स्वास्थ्य पर्यावरण सम सामयिक घटना का विवरण करते हुए रचना पाठकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया और हास्य व्यंग की कविता से तालियों की गड़गड़ाहट चहूं ओर सुनाई दिया ग्रामवासी ने काबिले तारीफ कार्यक्रम बताया अंत में सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गयामुख्य अतिथि की आसंदी से कमल नारायण साहू जनपद सदस्य अभनपुर ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना बहुत ही गर्व की बात है जोकि शिक्षा के माध्यम से अंधकार को चीरते हुए शिक्षा रूपी प्रकाश को सभी और फैलाते हैं इस पर हम सभी लोगों को गर्व करना चाहिए तत्पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व सरपंच योगेश साहू जी ने कहा कि हमारे ग्राम स्कूल मैं इस प्रकार का शिक्षकों के लिए कार्यक्रम किया जाना बहुत ही गर्व की बात है समिति का यह सराहनीय प्रयास है इससे हम सभी लोगों को प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए साहित्यकार समाज की दशा और दिशा को परिवर्तित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं अतः सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूंकार्यक्रम में साहित्यकारों ने अपनी अपनी रचना पढ़कर सभी लोगों को भाव विभोर व प्रसन्न किया जिसमें छत्तीसगढ़ी पर्व देश सेवा मातृशक्ति स्वास्थ्य पर्यावरण सम सामयिक घटना का विवरण करते हुए रचना पाठकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया और हास्य व्यंग की कविता से तालियों की गड़गड़ाहट चहूं ओर सुनाई दिया ग्रामवासी ने काबिले तारीफ कार्यक्रम बताया अंत में सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।