CG NEWS: देसी कट्टा के साथ दो आरोपीयो को छुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

गरियाबंद:- छुरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए देशी कट्टा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किया है देशी कट्टा बेचने की फिराक में थे आरोपी छुरा थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर ने बताया कि मोबाईल से सूचना मिली कि ग्राम पीपरहट्ठा तरफ से एक काले रंग के मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी 04 एनबी 1619 में 02 व्यक्ति देशी कट्टा लेकर छुरा की तरफ आ रहे है। (The accused started running)
read also-CG NEWS: आठ सिंचाई योजनाओं के लिए करोड़ों रूपए स्वीकृत
पुलिस को देख भागने लगे आरोपी !
पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना छुरा तथा गरियाबंद की स्पेशल टीम द्वारा कोसमबुडा तिराहा चौक के पास घेराबंदी किया गया। कुछ ही समय में मुखबिर के बताये अनुसार मोटर सायकल पल्सर में सवार दो व्यक्ति चौक की तरफ आये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया पर पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें मौके पर मुस्तैद पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम वसीम खान एवं अहमद कुरैशी बताये। जिनकी विधिवत् तलाशी लिये जाने पर वसीम खान के कब्जे से एक नग लोहे का बना देशी कट्टा एवं अहमद कुरैशी के कब्जे से एक नग मोटर सायकल पल्सर को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट 34 भादवि० के तहत का अपराध क्रमांक 190 / 2022 पंजीबद्ध कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में छुरा थाना प्रभारी भुषण चंद्राकर,मोहन सिंह ठाकुर, प्रधान विजय मिश्रा, धनुष निषाद एवं गरियाबंद स्पेशल टीम के प्रधान आरक्षक अंगद राव, आरक्षक सुशील पाठक, यादराम ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
- वसीम खान पिता इल्यास खान उम्र 35 वर्ष ग्राम सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार (छ०ग०) 02. मो० अहमद कुरैशी पिता जब्बार मोहम्मद 37 वर्ष ग्राम पीपरहट्ठा थाना छुरा जिला गरियाबंद। (The accused started running)
- Indian Railway News: जगदलपुर के KK रेललाइन पर गहराया भूस्खलन का संकट, Night Express और पैसेंजर ट्रेनों का मार्ग बदला
- CG Road Accident: नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 9 मवेशियों की दर्दनाक मौत
- महासमुंद में नशा माफिया पर शिकंजा: 9 गिरफ्तार, भारी मात्रा में कफ सिरप-टैबलेट जब्त…
- आरंग में सनसनी: पुल से कूदने की सूचना के बीच महानदी से मिली अज्ञात महिला की लाश…
- CG Liquor Scam: 3200 करोड़ के घोटाले में 28 आबकारी अधिकारी गिरफ्तार होंगे, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका…