
राजिम। शास. रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विज्ञान-गणित क्लब द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लब प्रभारी व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिए एकीकृत शिक्षण प्रणाली के विभिन्न आयामों को जोड़ते हुए गणित के सूत्रों से लेकर विज्ञान के प्रकरणों को बोधगम्य और रूचिकर बनाने के उद्देश्य से विज्ञान क्लब द्वारा विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता रहा है ।
पूर्व में विद्यालय में क्विज, पोस्टर मेकिंग और फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उसी प्रकार प्रतियोगिता की श्रृंखला में एक और कड़ी को जोड़ते हुए विज्ञान एवं गणित से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राइमरी से हायर सेकेण्डरी के छात्रों से उत्साह पूर्वक न केवल हिस्सा अपितु अपनी कला का बेहतरीन भी प्रदर्शन किया।
Grand event of Rangoli competition: निर्णायक के रूप में व्याख्याता/एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा तथा व्याख्याता कमल सोनकर ने प्रतिभागी छात्रों द्वारा निर्मित रंगोली से संबंधित सूत्र अवधारणाओं से जुड़े प्रश्न पूछे एवं प्रतिभागी छात्रों की कला की भूरि भूरि प्रशंसा की। प्रतियोगिता के आयोजन में व्याख्याता प्रणिती चंद्राकर , साक्षी जपे , शिक्षिका योगिता देवांगन, जितेंद्र साहू, सहा. शिक्षक नीता यादव, पुनेश्वर साहू, दीपक कुमार, कंचन चंद्राकर की विशेष सहभागिता रही।
प्रतियोगिता में प्राइमरी लेवल पर प्रथम स्थान पर कक्षा पाँचवी की जिज्ञासा सोनकर व हिना साहू तथा द्वितीय स्थान पर शाम्मवी साहू व पुष्पांजलि साहू रहीं। सेकेण्डरी लेवल पर प्रथम स्थान जया व गीतिका कक्षा नवमी तथा द्वितीय स्थान दीक्षा , ईशा व शिफा कक्षा नवमी ने प्राप्त किया।
Read More: जंगली हाथी ने झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग को पटक पटक कर मार डाला, क्षेत्र में दहशत
Grand event of Rangoli competition: कार्यक्रम में प्राचार्य द्वय बी. एल. वर्मा ,संजय कुमार एक्का, उपप्राचार्य बी.एल. ध्रुव, वरिष्ठ व्याख्याता आर. के यादव, एम. के चंदन, एम. एल. सेन , विक्रम सिंह ठाकुर, प्रधानपाठक ए.जी गोस्वामी, संकुल समन्वयक सुभाष शर्मा, संतोष सूर्यवंशी, गोपाल देवांगन, व्यायाम शिक्षिका शिखा महाड़िक ,एन एल साहू , पी एल ठाकुर, एन आर साहू, राकेश साहू, वि. सहा. शि. अंजू प्रेम मार्कण्डे ,अंगेश गेंग्ले, कैलाश साहू, व्याख्याता मोनिका मालवीय, नारायण साहू ,नेहा सिंह, पुणेन्द्र बाघमार , उपासना भगत, पिंकी तारक, जमील अहमद आदि उपस्थित रहें।
खबरें और भी…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…