
बिलाईगढ़ – पवनी में स्थित आई आई सी टी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट संस्थान पर आर पी एल योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा संचालित फील्ड सर्वे इंयुमेरेटर के छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र और अंकसूची प्रदान किया गया| एल पी साहू सर (शिक्षक LB) ,पालेश्वर दास वैष्णव (शिक्षक LB), एवं इमरान खान (आईआईसीटी कंप्यूटर कॉलेज) के डायरेक्टर ने प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र एवं अंकसुची वितरण किए व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी| उन्होने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता व प्रशिक्षण प्रदान करती है | सीएससी सेंटर पवनी के निर्देशक देव प्रसाद साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आरपीएल योजना में केंद्र पर 148 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे ,जिसमे 125 परीक्षार्थी उत्तीण हुये| उत्तीण प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र व अंकसुची वितरण किए | सभी छात्रों के खाते में 500 रूपया कि धनराशि भेजी जाएगी| इस मौके पर लोकनाथ साहू,चंद्र कुमार साहू, रूबी जोशी, पार्वती साहू, हेमंत साहू, सुभाष,आदि लोग उपस्थित रहे|
क्या है आरपीएल कार्यक्रम-
आरपीएल कार्यक्रम एक औपचारिक प्रक्रिया के तहत श्रमिकों के कौशल को पहचान कर उन्हें ट्रेनिंग देता है व अंत में उन्हें उनके कौशल के लिए सरकारी प्रमाणपत्र भी प्रदान करता है। आरपीएल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी उम्मीदवार से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है बल्कि ट्रेनिंग पूरे करने पर उम्मीदवार को 500 रुपए प्रदान किए जाते हैं। चंदौली और वाराणसी में आरपीएल कार्यक्रम के अंतर्गत योजना की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य भविष्य में नौकरियों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कौशल वाले श्रमिकों को पहले ही तैयार करना है। यह पहल कौशल विकास योजना के एक बड़े कार्यक्रम का हिस्सा है जो देश भर के विभिन्न जिलों के ग्राम पंचायतों में संरचित तरीके से आरपीएल की मान्यता को शुरू करने पर केंद्रित है।