छत्तीसगढ़बड़ी खबर

BIG NEWS: पानी पीने के बहाने घर जाकर, महिला के गले से सोने का लाकेट लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर: पानी पीने या पता पूछने के बहाने लूट जैसे मामले को अंजाम देने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 4 महीना पहले चकरभाटा थाना क्षेत्र के छतौना गांव की रहने वाली महिला कौशल्या बाइ अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी। तभी एक युवक पानी पीने के बहाने पहुंचा और दूसरा युवक सड़क पर मोटरसाइकिल के साथ खड़ा हुआ था। महिला को इस बात की भनक भी नहीं थी कि आगे क्या होने वाला है। पानी पीने के बाद युवक की नजर महिला के गले में पहने सोने के लाकेट पर गई और युवक सोने की लॉकेट को झपट्टा मारकर भाग निकला। इधर महिला चिल्लाते रह गई और लुटेरे नौ दो ग्यारह हो गए। महिला ने इसकी शिकायत चकरभाटा थाने में दर्ज कराई थी।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई थी। तभी लुटेरों की सूचना मिलते ही पुलिस कबीरधाम पहुंची और संजू साहू और संजय बंजारे से पूछताछ की तो दोनों ही आरोपी टूट गए और लूटपाट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। वही इन लुटेरों को पकड़ने में चकरभाटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा, उप निरीक्षक जागेश्वर सिंह राठिया और आरक्षण सतीश यादव की अहम भूमिका रही। बहरहाल पुलिस ने पकड़े गए दोनों ही आरोपियों संजू साहू और संजय बंजारे के खिलाफ धारा 392, 34 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button