एजुकेशन

शासकीय उच्च माध्य विद्यालय बासीन में मनाया प्रवेश उत्सव एवं गुरु पूर्णिमा का पर्व

गरियाबंद:-प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विधायक राजिम माननीय श्री अमितेश शुक्ल जी के दिशा निर्देश से आज शाला प्रबंधन एवं विकास समिति और शाला परिवार के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासीन में नवप्रवेशीय छात्र छात्राओं का प्रवेश उत्सव एवं गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया

साथ ही साथ अतिथियों द्वारा छात्राओं को साइकिल वितरण कर छात्र-छात्राओं को बधाई दिया इस कार्यक्रम के उद्बोधन में अमितेश शुक्ल जी के कार्यों को याद करते हुए रेवा ओगरे अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ने बताया कि जब मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ तब इस विद्यालय में दसवीं कक्षा तक ही क्लास संचालित होता था जैसे ही अमितेश शुक्ल जी सन 2001 में प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बने उस समय के पंचायत प्रतिनिधियों ने मंत्री जी के पास हायर सेकेंडरी के रूप में कक्षा 11वीं और 12वीं के समस्त विषयों का मांग किया

जिसको अमितेश शुक्ल द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं की मांगों को पूरा किया और दोनों कक्षाओं के अलग-अलग विषयों का अतिथि शिक्षक भी उनके ही निर्देश द्वारा लगातार 3 से अधिक वर्षों तक की व्यवस्था किया तब से आज तक इस कक्षा में पढ़ाई संचालित हो रहा है विद्यालय के विकास के लिए शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के द्वारा लगातार अलग-अलग कार्यों की मांगे माननीय अमितेश शुक्ला जी पास रखे जैसे दरवाजे खिड़की मरम्मत विद्यालय की भावनाओं का आहतो का रंग पेंट अतिरिक्त कक्ष लैब कक्ष साइंस शिक्षक की कमी जिसमें वर्तमान के कार्यकाल में अतिरिक्त कक्ष के रूप में 7.50 लाख की लागत से भवन निर्माण कराया गया जब से स्कूल में चारो तरफ आहता निर्माण हुआ है तबसे उसमें रंग पेंट नहीं हुआ था

जिसको स्कूल के चारों ओर आहाता को रंग पेंट का काम भी विधायक जी द्वारा कराया गया आहता के साथ-साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पूरे भवन को भी विधायक जी के अनुशंसा द्वारा रंग पेंट कराकर दरवाजा खिड़कियों का भी मरम्मत कराया गया माननीय शुक्ल जी के अनुशंसा और अथक प्रयासों से आज विद्यालय को 90 लाख रुपये से भी अधिक की राशि भवन के लिए स्वीकृति मिले हैं विद्यालय के मुख्य और प्रवेश द्वार भी विधायक के अथक प्रयासों से निर्माण हुआ है साइंस में शिक्षक की कमी की वजह से सन 2019 मे छात्र-छात्राओं द्वारा तालाबंदी किया गया था जैसे ही माननीय अमितेश शुक्ल जी विधायक बने और विद्यालय में अलग-अलग विषयो का जैसे रसायन जीव विज्ञान का शिक्षक की कमी को भी विधायक बनते ही पूरा किया इन सभी बातों की जानकारी छात्र छात्राओं को बताते हुए प्रथम पंचायत मंत्री विधायक अमितेश शुक्ल जी द्वारा विद्यालय और ग्राम पंचायत बासीन के विकास के लिए हमेशा से सबसे आगे रहने के लिए सरपंच एवं शाला प्रबंधन समिति ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दानसिंग निषाद जी ने कहा जीवन के लिए अनुशासन आवश्यक होता है

सभी बच्चे अच्छे पढ़कर माता पिता के साथ गांव एवं विद्यालय का नाम रोशन करें सोहन साहू जी ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए गुरु को प्रथम सर्वश्रेष्ठ बताया और जीवन में गुरु का होना महत्व बताया पढ़ाई करने से जीवन सार्थक बनता है और पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में अनुशासन का होना भी जरूरी बताया विधायक प्रतिनिधि छवि साहू और पूर्व शाला नायक और समिति के सदस्य ओम प्रकाश साहू सभी बच्चों को अधिक मेहनत करके स्कूल का नाम रोशन अगर माता-पिता का आशीर्वाद के साथ स्कूल में संचालित सही अनुशासन नियमों का पालन करने की बात कही अनुशासन से ही जीवन सार्थक और एक अच्छी आचरण व्यक्ति का निर्माण होता है जीवन में एक ही लक्ष्य होता है जिसको हमें कड़ी से कड़ी मेहनत करके लक्ष्य की प्राप्ति का प्रयास करना चाहिए

हिंदी बातों के साथ सभी छात्र छात्राओं को गुरु पूर्णिमा की बधाई दिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दानसिंग निषाद जी जोन अध्यक्ष कां क बासीन प्रमुख अतिथि श्रीमती मधुबाला रात्रे सभापति महिला एवं बाल विकास जिला पंचायत गरियाबंद रामबिशाल ओगरे अध्यक्ष सहकारी समिति ग्राम बासीन कार्यक्रम की अध्यक्षता डी के सेवई संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित सरपंच अन्नपूर्णा पटेल भावसिंग टोंडरे सेक्टर अध्यक्ष कां क बासीन डॉक्टर कृपा साहू उपाध्यक्ष जोन कां क बासीन एवनदास पुर्रे उपाध्यक्ष सेक्टर कां क बासीन दुखू राम साहू अध्यक्ष गौठान समिति बासीन मनोज निर्मलकर अध्यक्ष रा यू मि बासीन सोहन साहू प्रमुख सदस्य जोन कां क बासीन तुलस रात्रे कोषाध्यक्ष कां क बासीन छबि साहु विधायक प्रतिनिधि शास.उच्च. माध्य.विद्यालय बासीन शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सदस्य नारद साहु टीकम सोनी ओमप्रकाश साहु संतोष अग्रवाल सीता बघेल संगीता टंडन देवनाथ साहू टीकू साहु नेतराम साहू प्रमुख सदस्य सेक्टर कां क बासीन बिना साहू अध्यक्ष साला विकास समिति पूर्व माध्य.विद्यालय बासीन दिनेश साहू अध्यक्ष साहू समाज ग्राम बासीन श्री यदु सर जी पहाटीया घृतलहरे अध्यक्ष सतनामी समाज ग्राम बासीन कार्यक्रम को संचालन शाला प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष एवं व्याख्याता के एल मिश्रा ने किया समस्त अतिथियों के साथ साला परिवार के समस्त अध्यापक और अध्यापिका गण भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button