
राजस्थान – देश में लगातार दुष्कर्म के मामले बढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी बीच खबर आई हैं कि राजस्थान के चूरू के रतननगर थाना क्षेत्र में नाबालिग के संबंध बनाने से इनकार करने पर बेरहमी से मारपीट कर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने दो नामजद के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की संगीन धाराओं में मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू की. आरोपियों ने हैवानियत की हदें पार करते हुए पीड़िता को बेरहमी से पीटा. पीड़िता के चेहरे और शरीर पर कई जगह घाव हैं.
READ ALSO – खैरागढ़ ब्रेकिंग:- भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल धरने पर बैठें ,मतदान केंद्र के अदंर रोके जाने से हुए नाराज….
नाबालिग ने रिपोर्ट में बताया कि वो कक्षा 10 की छात्रा है, नाबालिग ने बताया कि करीब दो साल पहले खेत के पड़ोस में रहने वाले युवक ने दोस्ती करने के लिए कहा. इस पर उसने इनकार कर दिया. फिर भी युवक ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और किसी न किसी बहाने से उससे बात करने लगा. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर शादी करने का झांसा दिया. झांसे में आकर उससे बातचीत करनी शुरु कर दी. करीब डेढ़ साल पहले युवक ने उसे रात को खेत में मिलने के लिए बुलाया. वहां जाने पर उसने दुष्कर्म करके वीडियो बना लिया और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बार बार रेप करता रहा.
पीड़िता के मुताबिक बदनामी के डर के चलते उसने परिजनों को इस बारे में कुछ भी नहीं बताया. दो दिन पहले आरोपी युवक ने फोन कर उसे रात को खेत में आने के लिए कहा, नहीं आने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. धमकाने पर खेत पर पहुंची तो आरोपी के साथ उसका एक और साथी वहां पर मौजूद था. पीड़िता ने बताया कि युवक ने साथी के साथ पीड़िता पर संबंध बनाने का दबाव डाला. लेकिन पीडि़ता ने इनकार कर दिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर गैंगरेप किया जब वो बेहोश हो गयी तो आरोपी उसे खेत के पास पटककर चले गये. होश में आने पर पीड़िता ने अपने परिवार के लोगों को पूरी बात बतायी.