क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप,भतीजे ने अपनी विधवा चाची को सब्बल से सर और पेट पर मारकर कर दी बेरहमी से हत्या

Police accused of negligence ये वारदात छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की जहा एक भतीजे ने अपनी विधवा चाची की हत्या कर दी। ये मामला रतनपुर थाने का है वही परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगते हुए थाने पर जमकर हंगमा किया है परिजनों का कहना है की आरोपी ने पहले भी मशाल लेकर घर जलाने का प्रयास किया था जिसकी शिकायत परिजनों ने रतनपुर थाने में की थी लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने इस मामले को जादा संगीन नहीं लिया और लापरवाही करते इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की |

read also-एक्ट्रेस ने टाइट ब्रा में उड़ा दी अरबाज के रातों की नींद,बोल्ड आदाओं से फैंस हुए मदहोश

Police accused of negligence रतनपुर के करैहापारा में रहने वाली सुरेखा पाटले के पति जगदीश पाटले की मौत हो चुकी है पति की मौत के बाद सुरेखा पर तीन बच्चो की जिम्मेदारी थी सुरेखा अपना घर चालाने के लिए मजदूरी करती थी | सोमवार करीब 6 बजे सुरेख पानी भरने के लिए मोहल्ले के सार्वजनिक नल के पास गई थी। जहा उसका भतीजा मुकेश उर्फ़ चिंटू सब्बल लेकर पहुंचा। उसने महिला के सिर और पेट में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। महिला खून से लथपथ होकर जमीन में गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

read also- इन व्हिल क्लब भिलाई स्टील सिटी की नई कार्यकारिणी का किया गया गठन,मुख्य अतिथि थाना प्रभारी महिला सहायता केंद्र सी तिर्की रहीं…

मोहल्ले वालो के सोर मचाने पर भगा आरोपी

Police accused of negligence जब आस पास के लोगो ने देखा तोह उन्होंने शोर मचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी मौके पर ही सुरेखा की मौत हो चुकी थी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहा से भाग गया लोगो ने जब पुलिस को सूचना दिया तोह मौके पर TI यूएन शांत कुमार साहू और उनकी टीम पहुंच गयी और शव को पंचनामा के लिए अस्पताल भेज दिया और आरोपी की तलश में जुट गयी |

read also- इस लड़की को SEX वीडियो देखने के बदले 1500 रुपए प्रति घंटे सैलरी मिलेगी, 90 हजार लोगों ने किया अप्लाई, जाने कैसे

जब पुलिस ने शव को उठाया तोह हुआ हंगामा

Police accused of negligence शव को उठाने पर परिजन भड़क गए , थाने पहुंच कर हंगामा करने लगे , परिजनों का कहना था की अगर पुलिस ने इस पर पहले ध्यान दिया होता तोह आज उनकी बहु की हत्या नहि होती उन्होंने आरोपी की पाहिले भी शिकायत दर्ज की थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया इससे परिजनों का गुस्सा आक्रोश में था जब पुलिस ने मुकेश को पकड़ कर देर रात थाने में लेकर तब परिजनों ने अपना गुस्सा और आक्रोश थाने में ही दिखा दिया उन्होंने आरोपी को थाने में ही पिट दिया | इस दौरान पुलिशकर्मियो से परिजनों की धक्कामुक्की हुई और जब पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज किया तोह उन्होंने पथराव कर दिया इसके चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button