Head constable fun with the woman- बंद कमरे में हेड कांस्टेबल महिला के साथ कर रहा था मस्ती, आखिर पकड़ा गया SP ने किया निलंबित

head constable was having fun with the woman– अलवर में महिला मित्र के साथ एक गेस्ट हाउस में संदिग्ध हालत में पकड़े गये राजस्थान पुलिस के हेड कांस्टेबल धन सिंह को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अलवर की रिपोर्ट पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने निलंबन आदेश जारी किया है। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने धन सिंह के सस्पेंड ऑर्डर जारी किये हैं, हेड कांस्टेबल धन सिंह भिवाड़ी मोड़ चौकी पर तैनात था.
धन सिंह को बीते रविवार रात को अलवर में पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित राजधानी गेस्ट हाउस से पकड़ा गया था. धन सिंह गेस्ट हाउस में एक महिला के साथ संदिग्ध हालत में मिला था, मुखबिर की सूचना पर अलवर कोतवाली पुलिस वहां पहुंची, पुलिस ने हेड कांस्टेबल से जब इस बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया था.(Head constable fun with the woman)
यही नहीं इस दौरान धन सिंह ने कोतवाली पुलिस पर अपनी वर्दी का रौब भी झाड़ा और वह उनसे उलझ गया था, लेकिन कोतवाली पुलिस ने उसकी एक नहीं चलने दी और धन सिंह को गिरफ्तार कर लियापुलिस ने महिला के परिजनों को सूचित कर उसे उनके हवाले कर दिया था, पुलिस ने इसमें गेस्ट हाउस के संचालक समेत तीन लोगों को पकड़ा था.
अलवर में कई पुलिसकर्मी कर चुके हैं वर्दी को कलंकित
अलवर में धन सिंह पहला पुलिसकर्मी नहीं है जिसने वर्दी पर दाग लगाया है, इससे पहले भी अलवर में कई पुलिसकर्मी वर्दी को कलंकित करने वाले गलत काम कर चुके हैं. अलवर में पूर्व में कई पुलिसकर्मियों पर गैंगस्टरों से मिलीभगत के आरोप भी लग चुके हैं, इन आरोपों के चलते कई पुलिसकर्मियों को बर्खास्त और निलंबित किया जा चुका हैं।(Head constable fun with the woman)