छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला बैठक सम्पन्न

गरियाबंद:- छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला गरियाबंद की जिला बैठक छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष कुमेन्द्र कश्यप, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ,शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय,सयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय महाडीक, के संयुक्त अध्यक्षता में सयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में मोर्चा के सभी जिला संचालको ने मोर्चा के गठन, मांग एवं निर्देशों को विस्तार से चर्चा किये।
ज्ञातव्य हो कि पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर/क्रमोन्नत वेतनमान, पुरानी पेंशन निर्धारित कर एवं कुल 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन दिया जावे की मांग को लेकर मोर्चा द्वारा 18 जुलाई को राजधानी रायपुर में जंगी प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त मांग के सम्बंध में सरकार द्वारा ठोस निर्णय न लिए जाने पर संघर्ष मोर्चा द्वारा 31 जुलाई 2023 से मांग पूरी होते तक अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।
जिला बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारी वक्ताओं ने एकदिवशीय और अनिश्चितकालीन हड़ताल को कारगर एवं असरदार बनाने के लिय शिक्षक साथियों से हर सम्भव प्रयास कर शत प्रतिशत उपस्थिति की अपील की। संयुक्त जिला बैठक में निर्णय लिया गया एवं जिलाधीश गरियाबंद के माध्यम से सभी प्रमुख उच्च अधिकारियों को ज्ञापन पत्र प्रेषित किया गया है। जिला के सभी 5 विकासखंडों में मोर्चा द्वारा 14 जुलाई 2023 को संयुक्त विकासखंड स्तरीय बैठक आयोजित कर विकासखंड के उच्च अधिकारियों को आंदोलन की सूचना दी जाएगी
ब्लॉक स्तरीय बैठक में आंदोलन को सफल बनाने के लिए साझा कार्यक्रम बनाया जाएगा। आज के जिला बैठक में प्रांतीय सहसंचालक विनोद सिन्हा, जिला सह संचालक दीनबंधु वैष्ण्व,जिला सह संचालक खोमन सिन्हा धनंजय वर्मा सुनील राजपूत ,जितेंद्र सोनवानी ,संतोष साहू ,नंदकुमार रामटेके ,सुरेश केला संजय यादव ,दिनेश निर्मलकर ,नारायण निषाद ,राजेंद्र ठाकुर कुबेर मेश्राम ,हेमंत विश्वकर्मा, सहित मोर्चा के सदस्य शिक्षक उपस्थित थे।