छत्तीसगढ़बड़ी खबर

Chhattisgarh: ताराचंद निषाद के कार्यों से प्रभावित होकर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने किया सम्मानित

संवाददाता देव प्रसाद बघेल गरियाबंद

राजिम: मन में निष्ठा और लगन हो तो परिणाम सकारात्मक बदलाव के रूप में दिखती है। दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो एक मजदूर का बेटा भी सैंकड़ों अभ्यर्थियों का भविष्य गढ़ सकता है। ऐसा ही एक नाम है क्षेत्र के ग्राम रवेली (कोपरा) निवासी राजमिस्त्री का कार्य करने वाले 25 वर्षीय ताराचंद निषाद। ताराचंद निषाद राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने लगातार कड़ी मेहनत की लेकिन राष्ट्रीय खेलों में उनका चयन नहीं हो पाया किंतु उसी दिन उन्होंने ठान लिया कि भले ही मेरा राष्ट्रीय खेलों में चयन नहीं हुआ लेकिन विभिन्न खेलों में क्षेत्र के युवाओं का चयन हो सके इसके लिए वे जी तोड़ मेहनत करेंगे और आज आसपास के चार पांच गांवों के 06 वर्ष की उम्र से लेकर 20 वर्ष तक के लगभग 80 अभ्यर्थियों को सुबह साढ़े चार बजे से साढ़े सात बजे तक एवं शाम को साढ़े पांच बजे से सात बजे तक विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं। जिन खेलों का निशुल्क ट्रेनिंग ताराचंद निषाद दे रहे हैं उनमें प्रमुख रूप से ऊंची कूद,लंबी कूद,खोखो,दौड़,कबड्डी जैसे आधा दर्जन खेल शामिल हैं। उन्होंने रवेली मैदान में लगभग तीन किमी ट्रैक बनाकर अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं साथ ही खेल सामग्री तथा अभ्यर्थियों के पोशाक की भी व्यवस्था ताराचंद निषाद ने अपने स्वयं के व्यय से किया है। उनकी लगन और परिश्रम को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता चंद्रशेखर साहू रवेली मैदान पहुंचे और वहां ट्रेनिंग ले रहे अभ्यर्थियों तथा ताराचंद निषाद से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने ताराचंद निषाद को ट्रैक शूट व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए अत्यंत हर्ष की बात है कि खेल जगत में क्षेत्र के युवाओं का भविष्य सुनहरा हो इसके लिए ताराचंद निषाद जैसे युवा साथी आगे आये हैं। निश्चित तौर पर ताराचंद निषाद जैसे युवा साथी धन्यवाद के पात्र हैं जिनके मन में यह सुविचार आया और दिनरात निशुल्क रूप से क्षेत्र के युवाओं का भविष्य गढ़ने में लगे हुए हैं। इस दौरान जनपद सदस्य दीपक साहू,सरपंच प्रतिनिधि लाल जी साहू,गुलसन यादव,खोमान पटेल,टुकु कश्यप,उत्तम घोघरे,धर्मेन्द्र यादव,मुकेश ध्रुव,रामचरण,कौसल ध्रुव,घनश्याम नेताम,गोविन्द,मुकेश निषाद,नरेंद्र तोडेकार,धनजय,प्रहाल्द पटेल सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button