
महासमुंद: पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त कार्रवाई में नशे के कारोबारियों पर बड़ी चोट की गई है। पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप और टैबलेट बरामद किए गए हैं।
महासमुंद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक नशीली कफ सिरप बेचने की फिराक में है। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी प्रवीण साहू को गिरफ्तार किया और उसके पास से 1300 एमएल कोडीन फॉस्फेट सिरप और एक बटन चाकू बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे ये नशीली दवाएं उड़ीसा के पदमपुर निवासी सुशांत प्रधान से मिलती हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुशांत प्रधान को भी दबोच लिया और उसके पास से 500 नाइट्राजेपाम टैबलेट जब्त किए।”
यही नहीं, जांच के दौरान रायपुर के 7 और युवक नशे के इस नेटवर्क में शामिल पाए गए। जिनमें टी. बजरंग, सोनू साहू, जनक बघेल, अमित यादव, सचिन ध्रुव, शुभम उर्फ चंद्रमणी साहू और कुनाल फेकर शामिल हैं। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।