24 घंटे में सामने आए कोरोना के 6,298 मामले, 5 हजार से ज्यादा हुए ठीक
Covid 19 DELHI देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,298 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों के अंदर 5,916 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में 46,748 सक्रिय कोरोना मामले हैं, जो कुल कोरोना मामलों के 0.10 प्रतिशत है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.89 प्रतिशत बनी हुई है।
READ ALSO-छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली बंपर भर्ती,इस तरह होगा चयन,यहाँ देखें पूरी डिटेल
24 घंटे में 23 लोगों की हुई मौत
Covid 19 DELHI देश में बीते 24 घंटे में कोरोना 23 लोगों की मौत दर्ज की गई है। आंकड़ों को देखें तो इसमें केरल के चार पुराने मामले भी शामिल हैं। इसके बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 5,28,273 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट अब बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गया है।
READ ALSO-Big Action By ED आबकारी नीति को लेकर ईडी की बड़ी कार्रवाई, देशभर में 40 जगहों पर छापेमारी
अब तक 43947756 लोग हुए ठीक
Covid 19 DELHI वहीं अब तक 43947756 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। वहीं टीकाकरण अभियान के तहत बीते 24 घंटे के अंदर 19,61,896 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। अब तक 2,16,17,78,020 लोग कोरोना रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं।
READ ALSO-समर्थन मूल्य पर धान नहीं बेच पाएंगे किसान,अगर 31 अक्टूबर से पहले नहीं किया ये काम…