
स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 44230 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 42,360 मरीज संक्रमण से रिकवर हुए हैं. देश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 97.38 फीसदी दर्ज किया गया है.
इस वक्त देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4,05,155 है, ये कुल मामलों का 1.28% है. देश में कोरोना संक्रमण का वीकली पॉजिटिविटी रेट अभी भी 5 फीसदी से नीचे है, ये 2.43 फीसदी दर्ज किया गया है.
वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.44 फीसदी पर है. अब तक देशभर में 46.46 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है, वहीं 45.60 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं.