
छत्तीसगढ़ के कवर्धा (कबीरधाम) में सोमवार को 7 साल की बच्ची से उसके ही 17 साल के भाई ने दुष्कर्म किया। आरोपी चचेरा भाई साथ खेलने का झांसा देकर बच्ची को अपने घर ले गया और वहां दुष्कर्म किया। इस बीच बच्ची की मां पहुंच गई और उसने आरोपी को देख लिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गए, लेकिन आरोपी भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया। देर रात पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। उसे बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है.
read also-छत्तीसगढ़ में आज हो सकती हैं झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली क्षेत्र के कांपा गांव निवासी 7 साल की बच्ची को सोमवार शाम उसी का चचेरा भाई खेलने का झांसा देकर साथ में घर ले गया। बताया जा रहा है कि उस समय आरोपी के घर में कोई नहीं था। काफी देर तक बच्ची नहीं आई तो उसकी मां ढूंढती हुई आरोपी के घर तक पहुंच गई। वहां खिड़की से नजर पड़ी तो देखा कि बच्ची से आरोपी दुष्कर्म कर रहा था। इस पर उसकी मां ने शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकला.(people reached after hearing the noise)
सिटी कोतवाली, कवर्धा
इसके बाद लोग एकत्र हो गए और परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच गए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात उसे भी पकड़ लिया। अगले दिन मंगलवार को उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले भी एक बार बच्ची से दुष्कर्म कर चुका है। डर के कारण बच्ची ने यह बात किसी से नहीं बताई.90people reached after hearing the noise)