आफत की बारिश, बिलासपुर के सैकड़ों घरों में घुसा पानी,सड़कों-गलियों में भरा 3 फीट तक पानी

.
बिलासपुर में बुधवार की तड़के हुई जोरदार बारिश से रिहायशी इलाकों में नाली का पानी घरों में घुस गया। तीन घंटे की बारिश से निगम के सारे दावों की पोल भी खुल गई। अज्ञेय नगर, विनोबा नगर, विद्यानगर, मगरपारा, मंझवापारा, मित्र विहार कॉलोनी और तोरवा क्षेत्र के साथ ही शहर के कई रिहायशी कॉलोनियों में बारिश के बाद नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया। इस दौरान लोग निगम अफसर और महापौर को फोन लगाते रहे लेकिन, पानी निकासी की समस्या से निजात नहीं मिल पाई.
बुधवार की सुबह तीन बजे शुरू हुई बारिश सुबह छह बजे तक होती रही। इसके चलते पुराना बस स्टैंड से लेकर अग्रसेन चौक तक मुख्य मार्ग में पानी भर गया। इसी तरह श्रीकांत वर्मा मार्ग, मित्र विहार कॉलोनी, हंसा विहार, विद्यानगर विनोबा नगर व आसपास के इलाकों में नाली का पानी घरों में भर गया। ऐसे ही अज्ञेय नगर, मंझवापारा, विनोबा नगर सहित तोरवा क्षेत्र में जल भराव की समस्या से लोग परेशान होते रहे.
बारिश थमने के तीन घंटे बाद भी निकासी की व्यवस्था नहीं
नगर निगम ने जल भराव की समस्या से निपटने नालियों के निर्माण करने का दावा किया है। वहीं, 110 नालियों की सफाई में भी लाखों रुपए खर्च किया गया है। लेकिन, बुधवार की सुबह हुई बारिश के तीन घंटे बाद भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हो पाई.
बारिश में चल रहा नाली निर्माण
कश्यप कॉलोनी में नाला निर्माण चल रहा है। बारिश शुरू होने के बाद भी काम अधूरा पड़ा है। इसी तरह मगरपारा, मंगला, सरकंडा सहित कई मोहल्लों में नाली निर्माण का काम अधूरा है। मानसून के पहले ही नाली निर्माण पूरा हो जाना था, लेकिन ठेकेदारों की मनमानी के चलते अब भी काम चल रहा है। इसके चलते कई जगह नाली को रोक दिया गया है और गली में गंदा पानी बह रहा है.
व्यापार विहार से डायवर्ट कर दिया गया है नाली का पानी
मंझवापारा और अज्ञेय नगर में लोगों ने जलभराव की समस्या गिनाई, तब निगम अफसरों ने हाथ खड़े कर दिए। रहवासियों ने जब पानी निकासी की समस्या से निपटने खुद पहल की, तब पता चला कि व्यापार विहार इलाके के पानी को डायवर्ट कर दिया गया है, जिसके चलते निचली कॉलोनियों में जलभराव की समस्या हो रही है। उन्होंने इसकी शिकायत महापौर रामशरण यादव से की। लेकिन, अफसरों से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की.(rain of disaster entered hundreds of houses)
दयालबंद स्कूल और तोरवा में पेट्रोल पंप में भरा पानी
बारिश के बाद बुधवार की सुबह दयालबंद स्थित स्कूल में पानी भर गया, जिसके चलते शिक्षकों ने स्कूल की छुट्टी कर दी। ऐसे ही तोरवा क्षेत्र में सड़क निर्माण के नाली नीचे हो गया है और यहां पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके चलते तोरवा स्थित पेट्रोल पंप सहित आसपास के इलाकों में पानी भर गया.
निगम आयुक्त बोले- कुछ जगहों पर मिली थी शिकायत
नगर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की सुबह बारिश से कुछ जगहों पर जलभराव के बाद घरों में पानी घुसने की शिकायत मिली थी, जिस पर नगर निगम की टीम पानी निकासी की व्यवस्था में जुटी हुई थी। नालियों के निर्माण कार्य के चलते कुछ जगह पर इस तरह की समस्या हो रही है। आने वाले समय में इसे दूर कर लिया जाएगा.(rain of disaster entered hundreds of houses)