राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी,कुछ ही देर में आएंगे नतीजे बैलेट पेपर निकालकर गिनती शुरू
राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आज जारी हो जाएंगे, जिसके लिए सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच संसद भवन परिसर में काउंटिंग की जा रही है. वहीं अपनी जीत को लेकर भाजपा आश्वस्त नजर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर में ढाई बजे के करीब द्रौपदी मुर्मू के आवास पर मुलाकात करने जा सकते हैं.(Counting of presidential election)
read also-छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी हंगामे के आसार,जानें-आज क्या होगा?
वहीं नतीजे से पूर्व भाजपा ने जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी है. नतीजे सामने आने के बाद दिल्ली बीजेपी द्वारा अभिनंदन यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें कई बड़े नेता शामिल होंगे. वहीं एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पैतृक गांव में भी जश्न की तैयारियां चल रही हैं. बता दें कि आज सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. बता दें कि कुल 31 मतदान केंद्रों पर निर्वाचित सदस्यों द्वारा वोट डाले गए. इसके बाद सभी बैलेट बॉक्स दिल्ली लाए गए हैं. इस बार राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू और यूपीए की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं.(Counting of presidential election)
read also-कौन बनेगा राष्ट्रपति ? आज आएंगे चुनाव के नतीजे, दिल्ली में रोडशो की तैयारी…