क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

Fake Currency Scam: इंस्टाग्राम रील के ज़रिए नक़ली नोटों का खुला कारोबार, देश की सुरक्षा पर बड़ा ख़तरा”…

रायपुर: नक़ली नोट भारत में नेपाल, बांग्लादेशियों पाकिस्तान से तीनों देश के बॉर्डर से भारत देश में भारी मात्रा में लाए जा रहे हैं । इंस्टाग्राम में देशद्रोही इस कार्यक्रम को प्रचार प्रसार कर रील बनाकर फैला रहे हैं। इंस्टाग्राम में विगत एक माह से नक़ली नोटों के रील बकायदा रोज़ की तारीख़ लगाकर ताजा माल बताकर मशीन में गिनती कराकर वाटरमार्क का और गांधीजी की फ़ोटो दोनों तरफ़ दिखाकर खुलेआम नक़ली नोटों की गिनती करा कर 4 साल की वारंटी के साथ बेचा जा रहा है। इंस्टाग्राम के पहले नक़ली नोट का व्यापार जालसाजी और बेईमानी और 420 का होता था। झांसे में आकर व्यापारी को अपने अड्डे में बुलाकर नक़ली पुलिस के माध्यम से असली पैसा हड़पा जाता था और पुलिस का डर दिखाकर उसको वहां से भागने के लिए मजबूर किया जाकर ठगा जाता था।

अब रील के माध्यम से देश के लिए ग़द्दारी राष्ट्रद्रोह जैसा कार्यक्रम ठगी का कार्यक्रम ज़ोर शोर से शुरू हुआ है। इससे हमारा देश के प्रमुख और राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब दिल्ली महाराष्ट्र और कलकत्ता पूरी तरीक़े से ग्रस्त हो गया है। कुछ व्यापारी डर के मारे और कुछ व्यापारी घर की लाज शर्म के कारण खुलकर पुलिस के सामने ठगी के शिकार होने के बावजूद नहीं आते हैं । एक तो नक़ली नोटों का धंधा होता ग़ैर क़ानूनी है अवैध है देशद्रोही है और राष्ट्र के लिए सबसे ख़तरनाक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे ख़तरनाक पहलू भी है एक लाख रुपया देकर 10 लाख रुपये के नक़ली नोट देने का वादा कर रील बनाया जा रहा है इस तरीक़े की रील नक़ली नोटों के प्रचार प्रसार करते हुए खुलेआम भारत जैसे विशाल देश में वायरल की जा रही है।

देश की सुरक्षा के साथ बड़ा ख़तरा नक़ली नोटों का अंबार है अगर सच्चाई के साथ देखा जाए तो बड़ा विषय है। देश में अर्थव्यवस्था खऱाब हो सकती है देश के लिए ख़तरनाक इस देशद्रोही रील को रोकना सरकार के लिए बहुत ज़रूरी है गृह मंत्रालय इस पर संज्ञान लेकर पूरे देश में इंस्टाग्राम द्वारा यह रील फैलायी जा रही है। उसको सर्वप्रथम रोकना उस पर आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई करना अत्यंत ज़रूरी है । गृह मंत्रालय इंस्टाग्राम कंपनी को डारेक्ट आदेश देकर इस तरीके की राष्ट्रद्रोह-देशद्रोह रीले रोकने के लिए आवश्यक क़दम उठाने चाहिए इसके लिए कंपनियों को निर्देशित करना चाहिए और रीलपोस्ट करने वाले को तत्काल गिरफ्तार कर क़ानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो
रील के ज़रिए इस तरीक़े से प्रचार नक़ली नोटों का और वितरण देश के लिए चिंताजनक और ख़तरनाक विषय देश के आंतरिक सुरक्षा का भी सवाल उठता है अगर ये ठगी के लिए रील बनाकर नक़ली नोटों का प्रचार किया जा रहा है और ठगी के लिए इस तरीक़े की दिलेरी से सैकड़ों रील बनकर प्रचारित होती है तो भी नक़ली नोट के नाम पर फज़ऱ्ी और ठगी करने वाले के कलेजे को मानना पड़ेगा। बिंदास तरीक़े से इंस्टाग्राम मे रील बनाकर लोड करना गंभीर अपराध की ओर इंगित करता है। इस देश में नक़ली नोट से पैसा कमाने के लालच में सैकड़ों हज़ारों लोग इस ठगी का शिकार हो रहे या होंगे। लेकिन क़ानून के डर से अपना मुँह नहीं खोल रहा है। सच्चाई जानने के बाद किसी ने पुलिस को सूचना या अपराध दर्ज नहीं कराने की हि मत की। ना ही किसी ने सामने आकर इस फजऱ्ी गिरोह के ख़िलाफ़ आवेदन दिया। रील पूरे देश में वायरल हो रही है उसके आधार पर भारत सरकार गृह मंत्रालय को ऐसे ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए । अपराध भी दर्ज किया जाए तो तत्काल गिरोहों को गिर ़तार किया जाना चाहिये। यह खबर जनता के सतर्क करने औऱ जागरूकता के साथ पुलिस को इस पर कार्रवाई करने संज्ञान में लाने के लिए प्रकाशित की जा रही है।

जनता को सावधान रहने की ज़रूरत
जनता से रिश्ता सोशल मीडिया में इस तरीक़े की जानकारी लगातार पाँच दिनों से अध्ययन करने के पश्चात निकाली है मोटे तौर पर ये नक़ली नोट के नाम पर ठगी के अलावा कुछ भी नहीं है इंस्टाग्राम मे रील बनाकर लालच और ज़्यादा पैसा कमाने की सपने दिखाकर व्यापारियों को युवाओं को झाँसे में लिया जा रहा है सिवाय ठगी के और कोई भी रास्ता या विकल्प नहीं है जनता को सावधान रहने की स त ज़रूरत है। जनता से रिश्ता ने छत्तीसगढ़ के इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख से जानकारी साझा की। रायपुर रेंज के वरिष्ठ आईपीएस आईजी अमरेश मिश्रा के संज्ञान में आते ही तेज और त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए। देश गृहमंत्रालय को भी अवगत करा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button