उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने 2,69,510 और लोगों में बुखार के लक्षणों के साथ छह अन्य लोगों की मौत की पुष्टि की है. देश के आधिकारिक मीडिया ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. हालांकि नॉर्थ कोरिया ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कोविड-19 के कारण बुखार के कितने मामलों की पुष्टि की गई है.(Coronavirus Update)
तेजी से बुखार की चपेट में आ रहे हैं लोग
नॉर्थ कोरिया के वायरस रोधी मुख्यालय के अनुसार, अप्रैल के आखिर से देश भर में तेजी से फैलने वाले बुखार (Fever) के कारण 56 मरीजों की मौत हो गई और एक करोड़ 48 लाख से अधिक लोग बीमार पड़ गए. विशेषज्ञों का मानना है कि अधिकतर बीमार लोगों को कोविड-19 का संक्रमण है. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 663,910 लोग अभी भी पृथकवास में हैं.
गंभीर हो सकते हैं संक्रमण के परिणाम
विशेषज्ञों का मानना है कि नॉर्थ कोरिया की जर्जर स्वास्थ्य प्रणाली (North Korea Health System) को देखते हुए, वायरस के संक्रमण के गंभीर परिणाम हो सकते हैं. देश में एक लाख से अधिक सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों, शिक्षकों और चिकित्सा के क्षेत्रों से जुड़े छात्रों को बुखार से पीड़ित लोगों की पहचान करने की जिम्मेदारी दी गई है.
महामारी से लड़ाई में सेना तैनात
रविवार को सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक के दौरान उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (Kim Jong-un) ने भी अपनी सेना को प्योंगयांग में महामारी से लड़ाई में शामिल होने का आदेश दिया और इस बात पर चिंता जताई कि दवा की आपूर्ति समय पर नहीं हो पा रही है.
उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने मंगलवार को कहा कि कोरियाई पीपुल्स आर्मी (Korean People’s Army) ने सोमवार को प्योंगयांग में फार्मेसियों में दवा के आवागमन में मदद के लिए अपनी चिकित्सा इकाइयों के अधिकारियों और गैर-कमीशन अधिकारियों को तैनात करना शुरू कर दिया, जो वायरस के संकट से निपटने के लिए दिन में 24 घंटे खुली रहेंगी.(Coronavirus Update)