छत्तीसगढ़-स्कूल में फैला कोरोना संक्रमण, दो दिनों के लिए बंद किया गया ये स्कूल, पॉजिटिव हुए प्रिंसिपल और टीचर
भिलाई। प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना ने अपना फैलाव करना शुरू कर दिया है, इसका असर भी अब दिखाई देने लगा है। ताजा जानकारी के अनुसार भिलाई के नंदिनी इलाके का डीएवी इस्पात विद्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। यहां प्रिंसिपल और एक टीचर कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.( Corona infection spread in school)
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे तेज बारिश की सम्भावना, रायपुर,बिलासपुर में येलो अलर्ट जारी…
बताया जा रहा है कि स्कूल के अन्य स्टाफ पर भी सर्दी खांसी बुखार के लक्षण दिखने लगे थे, इसके कारण स्कूली छात्रों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया था। जिसके बाद पूरे स्कूल परिसर को सैनेटाइज कर दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
Corona infection spread in school: लोगों की लापरवाही के कारण फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है, बहरहाल प्रशासन ने फिर से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी पाबंदियों के लिए गाइडलाइन भी जारी नहीं किया गया है।