
भारत में कोरोना महामारी का कहर तेजी से बढ़ रहा है. देश के 43.7 लाख लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं और इसमें से 8,97,394 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. भारत में अभी कोरोना के 9 लाख केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, 34 लाख लोग इससे ठीक हो चुके हैं. भारत में 5 राज्यों में 20 से कम लोगों की मौत हुई है. वहीं, 11 राज्य ऐसे हैं जहां 1000 से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. कोरोना से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.