Corona Cases and Lockdown News LIVE: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर के अस्पतालों में बेड की कमी
देश में कोरोनावायरस (Covid-19 India) के बढ़ते नए मामलों के बीच वायरस के एक नए वेरिएंट का पता चला है. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब तक नए वेरिएंट की इतने सैंपल में नहीं मिली है कि इसे कुछ राज्यों में बढ़ रहे केस से जोड़ा जा सके. महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, गुजरात सहित कई राज्यों में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को एक दिन में संक्रमण के अब तक सबसे अधिक 31,855 नए मामले सामने आए. वहीं दिल्ली में भी कल 1,254 नए केस आए.
देश में अब तक 5,31,45,709 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों में करीब 88 प्रतिशत लोग 45 साल या उससे ज्यादा आयु वर्ग के हैं. ऐसे में ये लोग सबसे ज्यादा जोखिम के दायरे में हैं जिन्हें बचाने की जरूरत है. यही वजह है कि 1 अप्रैल से इस आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन को मंजूरी दी गई है