CORONA BREAKING: छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 1108 नए मरीज, 14 की मौत, इन जिलों में सबसे अधिक मरीज, देखिये
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 1108 कोरोना के मरीज सामने आए है, जबकि इलाज के दौरान 14 लोगों की मौत हुई है.इस बीमारी को मात देकर 462 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के अब तक 25 हजार 658 मरीज सामने आ चुके है. जिसमें से 14 हजार 607 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. अभी 10 हजार 806 मरीज सक्रिय हैं. राज्य में अब तक 245 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
आज मिले 1108 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर में 380, दुर्ग से 186, रायगढ़ से 55, राजनांदगांव से 53, बिलासपुर से 51, सरगुजा से 50, बस्तर से 47, बलौदाबाजार से 38, कांकेर से 34, दंतेवाड़ा से 28, महासमुंद से 24, सूजरपुर से 22, बीजापुर से 20, कोरिया से 19, सुकमा से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर-चांपा से 15, धमतरी से 14, कबीरधाम से 11, बलरामपुर से 06, बालोद, जशपुर व नारायणपुर से 05-05, कोण्डागांव से 03, अन्य राज्य से 02, गरियाबंद व कोरबा से 01-01 मरीज शामिल है. सभी पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.