
बलौदाबाजार:- कुटुम्ब न्यायालय, बलौदाबाजार की स्थापना हेतु सीधी भर्ती के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा 17 जुलाई 2022 दिन रविवार को आयोजित की जावेगी। परीक्षा स्थल एवं आयोजित परीक्षा के समय का विवरण निम्नानुसार है प्रथम पाली की लिखित परीक्षा सहायक ग्रेड-तीन संवर्ग (सेल अमीन/आदेशिका लेखक/टायपिस्ट) के सीधी भर्ती के रिक्त पद की पूर्ति हेतु 17 जुलाई रविवार को आयोजित होगा.(recruitment in Family Court Balodabazar)
read also-बड़ी खबर-अब शनिवार को बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे बच्चें,छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया फैसला
परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे तक शासकीय दाऊ कल्याण कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार में हॉगा। इसी तरह द्वितीय पाली की लिखित परीक्षा स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के सीधी भर्ती के रिक्त पद की पूर्ति हेतु 17 जुलाई को ही दोहपर 12 बजे से 1 बजे तक शासकीय दाऊ कल्याण कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार में ही होगा।अभ्यर्थी/परीक्षार्थी उपरोक्तानुसार परीक्षा केन्द्र/स्थल एवं निर्धारित समय पर उपस्थित रहें। वह अपने अनुक्रमांक एवं पंजीयन क्रमांक का अवलोकन वेबसाईट से कर सकते हैं.
read also-यहाँ होगी अगले दो दिनों तक झमा-झम बारिश, मौसम विभाग ने जारी येलो अलर्ट
साथ ही जिला न्यायालय की वेबसाईट डिस्ट्रीक्ट डॉट ईकोर्टस डॉट जीओवी डॉट इन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विज्ञापन में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूर्ति किया जाकर वांछित दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय से 1 घण्टे पूर्व पंजीयन हेतु परीक्षा कक्ष में उपस्थित होगें। विलंब से उपस्थित होने पर परीक्षा में शामिल नहीं किया जावेगा.