रायपुर/दिल्ली: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी दिल्ली में चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़े
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 17 जनवरी तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान इस बार कुल 981 उम्मीदवारों ने 1522 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के दौरान कुल 477 नामांकन को दस्तावेजों की कमी के कारण खारिज कर दिया है। अब कुल 1040 नामांकन पत्र ही स्वीकार किए गए हैं। दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा।