रायपुर: छत्तीसगढ़ की सियासत में उस वक्त हलचल मच गई, जब कांग्रेस अध्यक्ष बस्तर के एक धान संग्रहण केंद्र के निरीक्षण के दौरान खुद चूहा पकड़ते नजर आए। यह दृश्य जितना चौंकाने वाला था, उतना ही सियासी संदेश से भरा हुआ। दीपक बैज ने चूहे को हाथ में उठाकर सरकार की धान खरीदी और भंडारण व्यवस्था पर तीखा तंज कसा, जिसका वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
धान संग्रहण केंद्र की व्यवस्था को उजागर करते हुए बैज ने कहा कि जिन केंद्रों में किसानों की मेहनत का धान रखा जा रहा है, वहां सुरक्षा और भंडारण की स्थिति बेहद चिंताजनक है। खुले गोदाम, टूटी दीवारें और चारों तरफ घूमते चूहे इस बात का सबूत हैं कि सरकारी सिस्टम कितना लापरवाह हो चुका है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए सवाल उठाया“सरकार बताए कि इन चूहों ने अब तक कितने करोड़ का धान खा लिया है?”
यहीं नहीं रुके। उन्होंने मौके से सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “बस्तर में मिले बीजेपी के चूहे। इस एक लाइन ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार सिर्फ कागजों में किसानों की चिंता करती है, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। धान खरीदी के नाम पर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन भंडारण की व्यवस्था इतनी कमजोर है कि अनाज चूहों के हवाले हो रहा है।






