
विकासखंड मुख्यालय प्रतापपुर से महज कुछ ही दुरी पर स्थित हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी है। इस कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है, इसके चलते यहां के रहवासी खासे परेशान हैं। कॉलोनी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जिस वजह से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सरना पारा प्रतापपुर के निवासीयो ने कलेक्टर सुरजपुर से समस्या का शीघ्र निराकरण की मांग हैं।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंच मार्ग काफी खराब है बरसात के वजह से आना जाना काफी दिक्कत है इसके अलावा आहाता नहीं होने से परिवारों को बाहर निकलने पर हमेशा चोरी की आशंका रहती है।कालोनीवासी बदहाल सडक मार्ग, नाली,स्ट्रीट लाइटों और सफाई व्यवस्था से परेशान हैं।लेकिन जिम्मेदार अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।इस कॉलोनी में प्रोफेसर, प्राचार्य, चिकित्सक, इंजीनियर सहित कई विभागों के अधिकारी रहते हैं।इसके बावजूद यहां की समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं हैं।मोहल्लेवासियों खुद को छला महशूस कर रहे है।वहीं जिले के संवेदनशील कलेक्टर इस ओर कया कार्यवाही करते है यह देखने योगय होगा