छत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

CGPSC घोटाले पर कांग्रेस का हमला: PCC चीफ ने CBI जांच की मांग की, BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप…

CGPSC News: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़े ही गंभीर आरोप लगाते हुए प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि “भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग (पीएससी) को बर्बाद कर दिया है. विधानसभा चुनाव के समय छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षाओं को यूपीएससी की तर्ज पर करवाने का वादा करने वाली BJP सरकार ने पीएससी की परीक्षाओं को मजाक बना कर रख दिया है. पीएससी की परीक्षा के कॉपी जांचने में घोटाला हो रहा है. सीजीपीएससी की परीक्षा के उत्तर पुस्तिका जांचने वालों के नाम समाचारों में छप रहे. एक वेबसाइट में खबर चल रही है कि पीएससी ने डेपुटेशन पर नौकरी करने वालों तथा अपात्र शिक्षकों को पीएससी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जांचने का जिम्मा दिया है. यदि इस खबर में सच्चाई है तो यह बेहद चिंता का और आपत्तिजनक है.”

दीपक बैज ने कहा कि “खबरों के अनुसार बिलासपुर पीजीबीटी कॉलेज के डेपुटेशन में नौकरी करने वाले लोग पीएससी की परीक्षा की कॉपी जांच रहे है. खबर में कॉपी जांचने वाले शिक्षकों विद्याभूषण शर्मा, सलीम जावेद एवं वहां की प्रिंसिपल सभी का उल्लेख है. इस खबर के सार्वजनिक होने के बाद भी अभी तक पीएससी की ओर से न कोई खंडन आया, न स्पष्टीकरण. पीएससी की परीक्षा में प्रश्न पत्र सेट करने से लेकर उत्तर पुस्तिका जांचने का काम गोपनीय होता है. यह कैसे सामने आया कि कौन लोग कॉपी जांच रहे है? जब परीक्षा में गोपनीयता ही नहीं बची तो उसकी निष्पक्षता और ईमानदारी पर भी सवाल खड़ा होता है. परीक्षा में ईमानदारी से बिना गड़बड़ी के चयन होगा इसकी संभावना समाप्त हो गयी है.”

पीसीसी चीफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि “कक्षा पांचवी के बोर्ड परीक्षाओं में भी प्रश्न पत्र सेट करने वाले तथा कॉपी जांचने वाले शिक्षकों के नाम गोपनीय रहते है, यहां तो एसडीएम, डीएसपी, नायब तहसीलदार, महिला बाल विकास अधिकारी एवं अन्य उच्च संवर्ग के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की गयी है. भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, यह बेहद ही गंभीर मामला है. इस खबर ने छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षा प्रणाली की गड़बड़ी को सामने ला दिया है. पीएससी अपनी परीक्षा की गोपनीयता पर कितना गंभीर है यह सामने आ रहा है उन्होंने आगे कहा कि “जब बाजार में परीक्षकों के नाम सामने आ रहे है तो इसकी क्या गारंटी है कि परीक्षा की कॉपी निष्पक्षता से और ईमानदारी से जांची गयी है. पीएससी परीक्षा की जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में भी सीबीआई जांच होनी चाहिए.”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि “बस्तर में भारी बारिश से जन-जीवन तबाह हो गया है. अनेकों गांवों का संपर्क टूट चुका है, अनेकों रास्ते बंद हो चुके है, सैकड़ों लोगों का घर बारिश से टूट चुका है. स्थितियां बहुत चिंताजनक है. लोगों के पास खाने के लिए अनाज नहीं है. उनके घरों का अनाज, मवेशी, मुर्गा-मुर्गी, बकरी-बकरा, गाय-बैल सब बारिश में बह गये है. सरकार के द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्य उतने प्रभावी नहीं है, सरकार प्रभावितों को मुआवजा, राशन और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था तुरंत करे.”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि “अमेरिका ने भारत के उत्पादों पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लागू किया, इसका छत्तीसगढ़ के निर्यात क्षेत्र पर 95 प्रतिशत असर पड़ेगा. छत्तीसगढ़ से अमेरिका को गैर बासमती चावल, तेंदूपत्ता, जड़ी बूटी जैविक कृषि उत्पादन जैविक कस्टर्ड सीताफल फल शहद, अश्वगंधा, लकड़ी, हस्तकला, धातु कला ब्रास मेटल लकड़ी की मूर्तियां, हस्तशिल्प धातु कला बेस मूर्तियां एल्युमिनियम से बनी वस्तुएं सहित अनेक सामान निर्यात होते रहा है। अब 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद यह सामान अमेरिका में बहुत ही महंगी हो जाएगी, जिसके चलते अमेरिका वास इन सामानों को खरीदी नहीं करेंगे और सामान की खरीदी कम होने का नुकसान छत्तीसगढ़ के उत्पादकों को पड़ेगा और सीधा-सीधा बेरोजगारी बढ़ेगी और आर्थिक नुकसान होगा.”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही की राजधानी के शांति नगर इरिगेशन कालोनी को तोड़ कर वहां होटल मॉल क्लब आदि बनाने की योजना सरकार बना रही है. सरकार के इस निर्णय से रायपुर का पर्यावरण संतुलन और खराब होगा, शहर में गार्डन, ग्रीनरी का अभाव है. शांति नगर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बिल्डिंग बनाने के बजाय वहां पर ऑक्सीजोन या खेल मैदान बनाना चाहिए़. सरकार को क्लब, शॉपिंग मॉल, होटल आदि बनाना है तो नया रायपुर में बनाए वहां बसाहट की कमी है पर्याप्त जगह भी है.

दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को देवतुल्य बताती है और उनका सुध तक नहीं ले रही है. कांग्रेस ने मुद्दा उठाया तो उनके इलाज की व्यवस्था की गई. हमारी मांग है कि उनका इलाज सरकार करवाये बीजेपी ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में दो गुट है. एक प्रदेश कांग्रेस कमेटी और दूसरा भूपेश कांग्रेस कमेटी. वहीं दीपक बैज ने कहा कि पूरे देश में एक ही कांग्रेस है और छत्तीसगढ़ में एक ही प्रदेश कांग्रेस है. इसमें अध्यक्ष भी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री नेता और कार्यकर्ता भी हैं. बीजेपी का काम भ्रम फ़ैलाना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button