दुर्ग. कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने स्थानीय राजस्व अमले के काम की समीक्षा के दौरान पटवारियों के बारे में शिकायत मिलने पर 6 पटवारियों को सस्पेंड किया है. बताया जा रहा कि ये सभी पटवारी काम में लापरवाही बरत रहे थे. समय पर अपने आफिस में नहीं रहते थे, लोगों के काम को लंबे समय तक लटकाकर रखते थे. एसडीएम और तहसीलदार के निर्देश के बाद भी समय पर काम नहीं करते थे.
कलेक्टर ने राजस्व अमले के जिन पटवारियों पर कार्रवाई की है, उसमें धमधा हल्का नंबर 1 के पटवारी केशव लाल साहू, धमधा तहसील के पटवारी हल्का नंबर 38 के पटवारी योगेश कुमार बंधेया, पटवारी हल्का नंबर 50 धमधा के लोकेश्वर सिंह ठाकुर, पटवारी हल्का नंबर 49 के पटवारी नवीन मिश्रा, पाटन पटवारी हल्का नंबर 53 गातापार पीकेश जायसवाल, पटवारी हल्का क्रमांक 46 बीजभाठा के पटवारी ईश्वर सेवई के नाम शामिल हैं.
इस वजह से पटवारियों को किया गया सस्पेंड
धमधा हल्का नंबर 1 के पटवारी केशव साहू ने त्रुटिपूर्ण गिरदावरी की थी. पटवारी हल्का नंबर 50 धमधा के लोकेश्वर सिंह ठाकुर के खिलाफ भी पटवारी हल्के में समय पर नहीं रहने की शिकायत मिली थी. पटवारी हल्का नंबर 49 के पटवारी नवीन मिश्रा पर भी समय पर हल्के में नहीं रहने से कार्रवाई की गई.
धमधा तहसील के पटवारी हल्का नंबर 38 के पटवारी योगेश कुमार बंधेया लोगों के काम को लंबे समय तक लटका कर रखता था. पाटन पटवारी हल्का नंबर 53 गातापार पीकेश जायसवाल का तबादला दूसरे पटवारी हल्का में किया गया था. आदेश के बाद भी उसने वहां कार्यभार ग्रहण नहीं किया. पटवारी हल्का क्रमांक 46 बीजभाठा के पटवारी ईश्वर सेवई को समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहना महंगा पड़ गया.
खबरें और भी…
- राजधानी रायपुर में अपराध ही अपराध: राजेंद्र नगर इलाके में 5 लड़कों ने की गुंडागर्दी,Video Viral…
- ठगी का मामला:आईपीएस – आईएएस बनाने का सपना दिखाकर एक दर्जन छात्रों से कौटिल्य एकेडमी ने ठगे 21 लाख…
- सरकारी नौकरी लगाने 38 लाख रुपए: बीजापुर में युवक ने कई लोगों से की ठगी, FIR के बाद रायपुर से गिरफ्तार…
- छत्तीसगढ़ मैं पूजा करना पढ़ा भारी: मंदिर जा रही लड़की पर दो युवकों ने किया चाकू से हमला…
- चोरी कर रहे पिता – पुत्र ने पकड़े जाने के बाद किसान की कर दी थी हत्या…