कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस : कल CM Bhupesh लेंगे collector-SP की ज्वाइंट कांफ्रेंस, इन विषयों पर होगी चर्चा…
रायपुर, 07 अक्टूबर 2022/ Collector-SP Conference मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 8 एवं 9 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाऊस में कलेक्टर आयोजित है। वे 8 अक्टूबर को सवेरे 9.30 बजे से आयोजित कॉन्फ्रेंस में शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति तथा कानून एवं व्यवस्था के बारे में जिलेवार गहन समीक्षा करेंगे। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, सभी विभागों के प्रमुख, संभाग आयुक्त और आईजी भी रहेंगे। यह बैठक काफी अहम होगी, क्योंकि अगले साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं। सरकार के लिए अब एक साल का समय बहुत खास होगा।
Read More- Chhattisgarh News: मांदर की थाप पर जमकर नाचे संस्कृति मंत्री,देखिए Exclusive वीडियो
Collector-SP Conference सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस बीच सीएम ने भेंट मुलाकात के जरिए बस्तर और सरगुजा संभाग के बाद रायगढ़, बालोद, गौरेला पेंड्रा मरवाही आदि जिलों में जाकर वस्तुस्थिति देखी है। लोगों से बातचीत में भी कई बातें सामने आई है। रायगढ़ में सड़क को लेकर लोगों की शिकायतों के बाद न सिर्फ पीडब्ल्यूडी के ईएनसी को हटाया गया, बल्कि इसके बाद हुई बैठक में सीएम ने पीडब्ल्यूडी सचिव वा अन्य अधिकारियों से भी जवाब तलब किया। इसी तरह जुए सट्टे और महिला सुरक्षा को लेकर सीएम ने अपनी गंभीरता दिखाई है। जाहिर है कि 8-9 अक्टूबर को सीएम का पूरा फोकस रिजल्ट पर रहेगा। खराब परफॉर्मेंस की स्थिति में अधिकारियों को हटाया भी जा सकता है।
Read More- Holidays Breaking: फिर से सभी स्कूल कॉलेज होंगे बंद! मिलेंगी लम्बी छुट्टी…
Collector-SP Conference इसके लिए मुख्य सचिव ने 38 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है और सभी को तैयारियों के साथ आने की हिदायत दी गई है. 8 अक्टूबर को होने वाले कांफ्रेंस में कलेक्टर के अलावा जिला पंचायत सीईओ और निगम कमिश्नर भी मौजूद रहेंगे.
Collector-SP Conference मुख्यमंत्री बघेल इसके पश्चात् दोपहर 2.35 बजे पुलिस ग्राउण्ड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.20 बजे महासमुंद जिले के विकासखण्ड बसना अंतर्गत ग्राम गढ़फुलझर के रामचण्डी मंदिर स्थित मैदान पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल वहां गढ़फुलझर में आयोजित रामचण्डी दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे शाम 5.15 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।
Read More-Holidays Breaking: फिर से सभी स्कूल कॉलेज होंगे बंद! मिलेंगी लम्बी छुट्टी…
Collector-SP Conference गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में 8 एवं 9 अक्टूबर को आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में 8 अक्टूबर को सवेरे 9.30 बजे से आयोजित बैठक में प्रदेश के समस्त संभागायुक्त, आईजी तथा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे। 8 अक्टूबर को दोपहर के भोजन के पश्चात् पुलिस अधिकारियों को जाने की अनुमति दी गई है। दोपहर 2.30 बजे भोजन के पश्चात् आयोजित समीक्षा बैठक में सभी कलेक्टर्स के साथ संभागीय आयुक्त, सीईओ जिला पंचायत और आयुक्त नगर निगम उपस्थित रहेंगे। इसके अगले दिवस 9 अक्टूबर को पुनः सवेरे 9.30 बजे से समीक्षा बैठक जारी रहेगी।