छत्तीसगढ़ :- आराम करने के लिए खाट पर लेटा शख्स, अचानक फैन फैला कर बाहर निकला कोबरा, और फिर हुआ ये
RJ NEWS कोरबा :- Cobra snake in korba अगर आप भी लोहे के पाइप से बनी खाट पर सोते हैं तो जरा सावधान हो जाइए. क्योंकि खाट में सांप घुसा हो सकता है. जी हां! आपने सही सुना. ऐसी घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुई है. कोरबा के पोड़ी बहार में रहने वाले नारद पटेल के घर की खाट में कोबरा सांप घुस गया था और जब उसका साला खाट पर आराम फरमाने लेटा तो सांप फन फैलाए फुंफकारते हुए बाहर निकला, जिसे देख उसके होश उड़ गए. दरअसल चौकीदारी का काम करने वाला नारद पटेल पोड़ीबहार में अपने परिवार के साथ रहता है. साथ में उसका साला भी रहता है.
जरुरी खबर :- ब्रेकिंग न्यूज़-जोताई करते पलटा ट्रैक्टर,चालक नीचे दबा, रेस्क्यू अभियान जारी
Cobra snake in korba बुधवार को नारद पटेल का साला खाना खाकर खाट पर लेट गया और फोन में बात करते हुए आराम कर रहा था तभी अचानक से फन निकाल कर एक जहरीला कोबरा सांप लोहे के पाइप से बनी खाट के एक किनारे से बाहर निकल आया. फिर क्या था खाट पर लेते शख्स के हाथ-पैर फूल गए और हड़बड़ाकर उठ भागा.
जरुरी खबर :- समझाइस देने पर डिप्टी कलेक्टर हो गई धुनाई सोशल मीडिया में हुआ वीडियो वॉयरल
Cobra snake in korba खाट से सांप निकलने की जानकारी उसने अपने पड़ोसी को दी. इसके बाद सांप का रेस्क्यू करने के लिए टीम बुलाई गई और बड़ी सावधानी से खाट को घर से बाहर निकाला और फिर खाट के एक सिरे में लोहे की छड़ घुसाते ही दूसरे सिरे से फन निकाल कर कोबरा बाहर आ गया. इसके बाद रेस्क्यू कर उसे हवादार डिब्बे में बंद कर दिया गया.
जरुरी खबर :- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी हंगामे के आसार,जानें-आज क्या होगा?