Uncategorizedएजुकेशनछत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सबड़ी खबरलाइफस्टाइलहेल्थ
9 जनवरी को भाजपा विधायक दल की बै़ठक लेंगे CM विष्णुदेव साय…
रायपुर: सीएम विष्णु देव साय ने भाजपा विधायक दल की बै़ठक बुलाई है। सत्र के दौरान होने वाली बैठक की परंपरा से हटकर यह बैठक आज ही तय की गई है। बैठक 9 जनवरी को ठाकरे परिसर में दोपहर होगी। इसे लेकर अटकलें तेज हो गई है। हाल के दिनों में कैबिनेट विस्तार की खबरे उड़ती रही हैं।
हालांकि हर बार सीएम विष्णु साय कहते रहे हैं कि अभी इंतजार करिए। इन्हीं अटकलों से बीच यह बैठक बुलाई गई है। इसमें संगठन चुनाव के साथ पंचायत ,निकाय चुनाव पर भी चर्चा होगी।अगले दो दिन में निकाय और पंचायत पदों के आरक्षण की कार्यवाही पूरी होने जा रही है।