मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम में नागरिकों से भेंट-मुलाकात और चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए हर अंचल के साथ-साथ नगरों के सुव्यवस्थित सुनियोजित विकास के लिए लगातार काम हो रहे हैं.(CM launched)
इस कड़ी में नगरीय निकायों में नागरिकों की सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने सौन्दर्यीकरण कार्य और ‘दवाई का लंगर‘ निःशुल्क दवाखाना के संचालन के लिए विधायक जुनेजा और महापौर ढेबर की पहल की सराहना करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.
दवाई लंगर का उद्देश्य : दवाई लंगर में चिकित्सक नि:शुल्क सेवाएं देंगे. गरीबों को दवाई नि:शुल्क मिलेगी. गरीबों को चिकित्सकीय सुविधा और दवाइयां भी मुफ्त और आसानी से मिल सकें, इसी बात को ध्यान में रखकर ही ‘दवाई का लंगर’ शुरू किया गया है.(CM launched)
READ ALSO-महिला के बारे मे महिला के पती को मोबाइल से अश्लील टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार