
राजधानी रायपुर में खुलेआम गुंडाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें रायपुर निवासी एक युवक को अपने मामा के घर जाना महंगा पड़ा। बताया जा रहा है कि पूरा मामला शहर के सड्डू कॉलोनी के इलाके चांदनी चौक का है, जहां कार सवार 4 से 5 अज्ञात कार सवार बदमाशों ने युवक को पकड़कर रातभर पीटा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवक से रेप का अपराध कबूल करने की बात को लेकर पीट रहे थे। फिलहाल मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
read also-छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे तेज बारिश की सम्भावना, रायपुर,बिलासपुर में येलो अलर्ट जारी…
मिली जानकारी के अनुसार परमेश्वर धीवर डाकतार विभाग में डेलीवेजेस पर प्यून के पद पर पदस्थ है। 2 दिन पहले देर रात परमेश्वर अपने मामा के घर गया हुआ था। इसी दौरान घर के सामने कार रूकने की आवाज पर दरवाजा खोलकर देखा। लेकिन कार में आए बदमाश किसी और फिराक में थे। आरोपी परमेश्वर को पकड़कर पीटने लगे और कार में बैठा लिए.
आरोपी परमेश्वर को रातभर कार में बैठाकर पीटते रहे और किसी युवती के रेप करना स्वीकार करने की जिद करते हुए नंगा कर पिटाई कर विडियो भी बनाया। इस दौरान शातिर बदमाशों ने पीड़ित परमेश्वर को चाकू से कई वार किए और सुबह होने पर मोहल्ले के पास कार से ही फेंककर फरार हो गये। वहीं, पीड़ित के मुताबिक शातिर बदमाश किसी दूसरे युवक को ढूंढने आये थे.
राजधानी रायपुर में खुलेआम गुंडाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें रायपुर निवासी एक युवक को अपने मामा के घर जाना महंगा पड़ा। बताया जा रहा है कि पूरा मामला शहर के सड्डू कॉलोनी के इलाके चांदनी चौक का है, जहां कार सवार 4 से 5 अज्ञात कार सवार बदमाशों ने युवक को पकड़कर रातभर पीटा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवक से रेप का अपराध कबूल करने की बात को लेकर पीट रहे थे। फिलहाल मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार परमेश्वर धीवर डाकतार विभाग में डेलीवेजेस पर प्यून के पद पर पदस्थ है। 2 दिन पहले देर रात परमेश्वर अपने मामा के घर गया हुआ था। इसी दौरान घर के सामने कार रूकने की आवाज पर दरवाजा खोलकर देखा। लेकिन कार में आए बदमाश किसी और फिराक में थे। आरोपी परमेश्वर को पकड़कर पीटने लगे और कार में बैठा लिए.(The miscreants beat the young man overnight)
Read More-छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार के साथ दुष्कर्म,अपने घर रात रुकने की बहाने ले गया घर और किया घिनौना काम…
आरोपी परमेश्वर को रातभर कार में बैठाकर पीटते रहे और किसी युवती के रेप करना स्वीकार करने की जिद करते हुए नंगा कर पिटाई कर विडियो भी बनाया। इस दौरान शातिर बदमाशों ने पीड़ित परमेश्वर को चाकू से कई वार किए और सुबह होने पर मोहल्ले के पास कार से ही फेंककर फरार हो गये। वहीं, पीड़ित के मुताबिक शातिर बदमाश किसी दूसरे युवक को ढूंढने आये थे.(The miscreants beat the young man overnight)