अग्नि पत्र योजना में भर्ती हुए अग्निवीर 4 साल बाद क्या करेंगे कहां जाएंगे भारत के रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में तीनों सेनाओं में 9 जवानों जय की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू की है जिसके विरोध में देश के कई हिस्सों में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं विरोध करने वाले लोगों का यह कहना है इस बात का आक्रोश है की अग्निपथ योजना के तहत जो अग्निवीर भर्ती होंगे और 4 साल बाद कहां जाएंगे उन्हें कहा नौकरी मिलेगी.(CM Bhupesh’s big statement)
मुख्यमंत्री बघेल ने भी अग्निपथ योजना के तहत भर्ती का पुरजोर विरोध किया है उन्होंने कहा है कि यह देश की सुरक्षा के साथ युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है देश के कई सरकारी संपत्तियों संपत्तियों को भेज चुकी केंद्र सरकार के पास क्या अब सेना में भर्ती के लिए भी पैसे नहीं है देश की सुरक्षा जो सर्वोपरि है उसके लिए भी इनके पास पैसा नहीं है इस योजना के तहत युवाओं को साडे 17 साल से 23 साल तक भारत मां की सेवा करने का मौका मिलेगा.
read also-राजधानी-फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज-3 दिन के अंदर 32 कोरोना पॉजिटिव,डेंजर लाइन से 2 कदम दूर है संक्रमण
आपको बता दें कि देश में हुए बवाल के बाद सरकार ने आयु सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है , इस पर प्रहार करते हुए बघेल कहते हैं कि सरकार को पूर्णकालिक भर्ती करने में क्या तकलीफ है 23 साल के बाद जब युवा बेरोजगार हो जाएंगे और बहुत मुमकिन है कि वह गुमराह हो जाए तो कल्पना कीजिए कि गांव की, प्रदेश की, देश की स्थिति क्या होगी । बघेल ने आगे चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 4 साल बाद जब जवान वापस आएंगे तो क्या सभी को नौकरी मिलेगी आगे चिंता जाहिर करते हुए.
उन्होंने कहा है कि जो सेना से बेरोजगार होकर लौटेगा उसे तो बंदूक चलाना आ जाएगा और वह समाज को किस दिशा में ले जाएगा यह सोचने वाली बात है वहीं विपक्ष का कहना है कि इस योजना के तहत बेस्ट कैंडिडेट सरकार को मिलेंगे 75% युवा जो सर्विस से बाहर आएंगे वह एक स्किल्ड युवा होंगे देश की दूसरी फोर्सेस में उन्हें प्राथमिकता मिलेगी वे अपनी पढ़ाई आगे कर सकते हैं और बेस्ट टेड युवाओं को रोजगार में कई अवसर मिल सकते हैं और 4 साल बाद जो अग्निवीर बाहर होंगे.
उन्हें सेवा निधि पैकेज के तहत टैक्स फ्री करीब 1200000 रुपए एकमुश्त मिलेंगे इससे वह अपने स्वयं का रोजगार भी शुरू कर सकते हैं आपको बता दें कि डिफेंस सर्विस में 4 साल तक सेवा का मौका देने वाला भारत इकलौता देश नहीं है इजराइल समेत कई ऐसे देश है जहां हर युवा को 12वीं के बाद सेना में 4 साल के लिए काम करना ही पड़ता है लेकिन भारत में अग्निपथ योजना युवाओं के लिए बाधय नहीं है.(CM Bhupesh’s big statement)