आख़िर क्यों नहीं मिला राज्यपाल अनुसुइया उइके को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने का मौका? सीएम बघेल ने बताई ये वजह
रायपुर- CM Bhupesh told reason छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल देर रात दिल्ली दौरे से रायपुर लौट आए है। राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश ने बीजेपी और एनडीए पर जमकर निशाना साधा। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके भी NDA से राष्ट्रपति उम्मीदवार की दावेदार थीं.
लेकिन NDA ने उसे दरकिनार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पृष्ठभूमि कांग्रेस की थी और कांग्रेस के पहले विधायक थी इसलिए उन्हें मौका नहीं मिला। ज्ञात हो कि एनडीए (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन) ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रीय पद का उम्मीदवार बनाया है.
CM Bhupesh told reason वहीं सीएम भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र में मची सियासी घमासान को लेकर कहा कि भाजपा बर्दाश्त नहीं कर पा रही है कि विपक्ष की सरकार चले और इसलिए वो तोड़फोड़ करने में लगे हुए हैं। वह पहले गुजरात और फिर असम गए…पर्दे के पीछे यही लोग हैं, ये लोग लगातार कर्नाटक,राजस्थान और मध्य प्रदेश में लगे हुए हैं.
read also-पति ने पत्नी को किया किस,तो लोगों ने पति की कर दी पिटाई अब वीडियो वायरल
भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा को सिर्फ कांग्रेस और राहुल गांधी से खतरा है। उन्होंने केंद्र पर छत्तीसगढ़ सरकार को अस्थिर करने का आरोप भी दोहराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। भाजपा देश में आरक्षण और नौकरी खत्म कर देना चाहती है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में बघेल ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कार्रवाई के नाम पर ईडी द्वारा राहुल गांधी को प्रताड़ित किया जा रहा है.