छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
मजदुर दिवस के दिन छत्तीसगढ़ के मंत्री से लेकर कलेक्टर और पुलिस अधिकारी बोरेबासी खाते सोशल मीडिया में पोस्ट किया वीडियो ..

अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने आज पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़िया संस्कृति और खान पान का प्रतीक बोरेबासी खाने को लेकर अभियान चलाया है, जिसके तहत आज प्रदेश के लोग बोरेबासी खाकर अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। मजदूर दिवस पर सीएम भूपेश बघेल की बोरेबासी खाने की अपील का राज्यभर में असर दिखा है, कई लोगों ने बोरे बासी खाते हुए अपना वीडियो और फोटो शेयर किया है।
के पुलिस अधीक्षक @BhojramIps
पुलिस अधीक्षक @RajnandgaonDist
ने आज दिन की शुरुआत #बोरे_बासी खाकर की।इसमें उनके साथ उनके सुपुत्र अयान सिंह ने भी चखा बोरे-बासी का स्वाद.
डॉ किरण मयी नायक अध्यक्ष राज्य महिला आयोग ने आज पापड़,लाई बरी, पाताल चटनी, आम की चटनी , बटकर सब्जी,मिर्ची और बिजौरी के साथ #बोरेबासी खाके बताया कि बोरे बासी में कई तरह के विटामिन मिलते है जिस पर रिसर्च भी हुआ है.