
बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने ग्राम पंचायत पवनी में आज जन चौपाल लगाया था, इस दौरान ग्राम पवनी के सभी महिला समूहों ने चौपाल में विधायक से गॉव में बिक रहे अवैध शराब की बिक्री को लेकर शिकायत की , कुछ महीने पूर्व ग्राम पवनी में महुआ शराब की बिक्री को लेकर शराब कोचियों की नामजद लिखित लेकर बलौदाबाजार एसपी से की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं किया गया था.(sale of illegal)
बिलाईगढ़ थाना में पदस्थ ओम प्रकाश साहू करते है अवैध वसूली.
आपको बता दें कि लगातार ग्राम पंचायत पवनी के महिला बिलाईगढ़ थाना में पदस्थ आरक्षक ओम प्रकाश साहू महुआ शराब कोचियों से हर महीने पैसा वसूलने का काम करता है यह आरोप ग्राम पंचायत पवनी के महिला समूह के द्वारा बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय से जन चौपाल में किया गया और बलौदा बाजार एसपी के पास भी लिखित शिकायत कर आवेदन दे चुके हैं लेकिन अब तक आरक्षक ओम प्रकाश साहू के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है.

विधायक ने दिया थाना प्रभारी और आबकारी अधिकारी को निर्देश।
बता दे कि ग्राम पवनी में जन चौपाल के दौरान महिला समूह ने विधायक से शिकायत की तो विधायक ने निर्देश देते हुए थाना प्रभारी और आबकारी अधिकारी को 24 घंटे के अंदर कार्यवाही और अवैध शराब बिक्री बंद कराने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इसमें सवाल यह उठता है कि क्या विधायक के निर्देश के बाद 24 घंटे के अंदर ग्राम पवनी में बिक रहे अवैध महुआ शराब की बिक्री बंद हो जाएगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी यह आगे देखने वाली बात होगी।(sale of illegal)