महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आरंग में 66 वैवाहिक जोड़ों का करवाया गया सामूहिक आदर्श विवाह…

आरंग: महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आरंग विधानसभा अंतर्गत 66 जोड़ों का सामूहिक आदर्श विभाग करवाया गया। वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन आरंग नगर पालिका के डॉ भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन में हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब शामिल हुए विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने सभी वैवाहिक जोड़ों को मंगलमय वैवाहिक जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
साथ ही विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने वादा किया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा निर्धारित तय संख्या के अलावा अगर कोई वैवाहिक जोड़ा विवाह करना चाहता है तो मैं अपने विधायक के रूप में जो मुझे वेतन प्राप्त होता है उससे मैं ऐसे जोड़ों
को विवाह करवाऊंगा ।
साथ ही विधायक गुरु खुशवंत साहेब से उनके विवाह को लेकर प्रश्न किए जाने पर विधायक गुरु खुशवंत साहब ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि ये तो मेरे पिता जी और माता जी का निर्णय है वो जैसे आदेश करेंगे वैसा होगा।