नवपारा राजिम – महानदी बचाओ समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय व नगर ब्रांड एम्बेसडरों के संयुक्त तत्वावधान में महाकाल श्री कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर व नदी क्षेत्र की सफाई अभियान लगातार 2 घंटे तक चलाकर रेत से भरी बोरियां, प्लास्टिक को अलग किया गया ।
मेले के दौरान बनाये गए अस्थायी सड़को के आस – पास अपशिष्ट व कचरों को इकठ्ठा कर एक निर्धारित स्थान पर व्यवस्थित कर उन्हें नगर पालिका की कचरा गाड़ी ने 3 ट्राली भरकर मनिकंचन केंद्र ले जाया गया | आज प्रातः काल से ही उक्त स्थल पर समाज सेवियों का जत्था उपस्थित होकर मंदिर परिसर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने की अनूठा पहल की | दर्शनार्थी गण इन लोगो को देखकर अचम्भित रह गए की जो व्यक्ति अपने घरो में स्वच्छता के प्रति लापरवाह रहते है वे ही यहाँ बहुत उत्सुकता से इस स्वच्छता कार्य में लगे हुए थे | तुकाराम कंसारी ब्रांड एम्बेसडर ने बताया की मेले समाप्ति के पश्चात मंदिर परिसर का क्षेत्र गन्दगी व कचरों से अव्यवस्थित था जिन्हें आज हम सभी ने एक अनूठा पहल कर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का सन्देश दिए |
स्वच्छता के प्रति हम सभी नागरिकों का दायित्व है की कुछ समय निकालकर मंदिर परिसर को साफ सुथरा रखें ताकि आने वाले तीर्थयात्रियो को वातावरण सुन्दर लगे | कार्यक्रम अधिकारी व ब्रांड एम्बेसडर डॉ आर के रजक ने बताया की हम प्रतिदिन अपने दिनचर्या में स्वच्छता को विशेष ध्यान रखकर घरों, बाड़ियों, वस्त्र को प्रतिदिन स्वच्छ करके सुन्दर बनाते है क्यों न हम एक दिन अपने इष्टदेव श्री कुलेश्वरनाथ मंदिर परिसर में आकर स्वच्छता का मुहीम चलायें व स्वयं जागरूक होकर आने वालें पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें जो अपने गाँव-शहरों मे जाकर इस पवित्र स्थल की प्रशंसा करें |
मोहन लाल मानिकपन राज्यपाल पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक व भाभाशाह समिति के अध्यक्ष ने इस स्वच्छता अभियान में योगदान देते हुए कहा की सप्ताह में एक दिन कुछ समय यदि देव स्थलों पर जाकर स्वच्छता का सन्देश जरुर दें जिससे नागरिकगण प्रेरित होकर अपने आने वाली पीढ़ी को बतायें की अपने घर के अलावा देव स्थलों को भी सुन्दर बनाना चाहिये |
इस पोलीथिन मुक्त जागरूकता अभियान में नगर ब्रांड एम्बेसडर रानी निषाद गोल्डन बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड्स,, समाजसेवी रुख्मणि द्वारिका साहू महानदी बचाओ समिति व महाविद्यालय के स्वयंसेवक मृत्युंजय, काजल, नितलेश, नेमन, दिनेश, मोनिका, गोपीचंद, दीपक, लक्ष्मी, मितेश, साक्षी, रीमा का विशेष योगदान रहा | आज का यह स्वच्छता अभियान महानदी बचाओ अभियान समिति के तुकाराम कंसारी व डॉ आर के रजक के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ |