दुर्ग। अपने आप को एंटी करप्शन के न्यायालय में महर्रिर बताकर एवं स्वयं को हमेशा मिलने जुलने वाला बताते हुए प्रार्थी से 1,23,990 रुपए की रकम फोन पे पर लेकर धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक हनुमान नगर तितुरडीह निवासी बलराम सिंह को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया था। उसने अपने आप को एंटी करप्शन के न्यायालय में महर्रिर व हमेशा उनसे मुलाकात होने की बात करके विश्वास में लिया।
कहा कि वह बहुत परेशानी में है। उसके मोबाइल के फोन पे पर बाहर से रकम नहीं आ पा रही है। अत: आप मेरी मदद कीजिए। इसके बाद उसने प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर कहा कि बाहर से आने वाली राशि आप अपने पे फोन एप मे प्राप्त कर मेरे बताए खाता नंबर पर रकम ट्रांसफर कर दीजिए। इसके बाद उसने बातों बातों में एप के माध्यम से रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवाने लगा।। जब मोबाइल धारक से प्रार्थी ने कहा कि अभी तक उसके खाते में रकम नहीं पहुंची है तो मोबाइल धारक ने कहा कि अभी राशि वॉलेट में है आपके खाते से राशि ट्रांसफर कर दो, फिर संपूर्ण राशि आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगी। आरोपी ने प्रार्थी से फोन पर लगातार संपर्क कर रकम अपने खाते में डलवा लिया। उसके बाद उसने फोन बंद कर दिया था परेशान होकर प्रार्थी ने इसकी शिकायत थाना में की।
खुद को बताया एंटी करप्शन न्यायालय का मोहर्रिर, व्यक्ति से लाखों रुपए