
ओड़गी सूरजपुर – जिले के विकासखंड ओड़गी के कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने अवैध रूप से लकड़ी तस्करों को पकड़ा है अवैध रूप से परिवहन की सूचना पर वन अमला द्वारा पीछा कर लकड़ी से लदे पिकअप को कुदरगढ़ चौक के पास पकड़ा गया। लकड़ी तस्करों का नाम गौरीशंकर/रामकृपाल ग्राम पंचायत इन्दरपुर व मनोज कुमार/सोभाई उचडीह के निवासी हैं ऐ अपने पिकअप से चम्पाझर के जंगल में इधर उधर तक-झाक कर रहे थे तभी रेंजर नरेंद्र कुमार गुप्ता के पास फोन आया और इनको पकड़ने के लिए टीम गठित किया गया और अन्तः इनको पकड़ने में सफल रहे.

Read More: CM बघेल ने महासमुंद भेट मुलाक़ात के दौरान विधानसभा बसना, ग्राम पिरदा में की गई घोषणाएं

वनपरिक्षेत्राधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता नेतृत्व के द्वारा बताया गया कि अवैध रूप से 52 नग साल लकड़ी जिसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही हैं व साथ पिकअप क्रमांक सीजी 29 एई 2811 जो तकरीबन 7 लाख 32 हजार रुपए की है साथ ही पिकअप को भी जब्त कर कार्रवाई की गई प्रकरण में छग वन उपज व्यापार (विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) एवं छग वनोपज अभिवहन नियम 2001 की धारा 41 नियम (3) के तहत कार्यवाही की गई। जब्त की गई सम्पत्ति का अनुमानित मूल्य वाहन व ईमारती लकड़ी सहित लगभग 7लाख 84 हजार रुपए है उक्त वाहन पर राजसात की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। मुख्य रूप से समीम खान,रमेश कुमार, संतोष झा, पारसनाथ सिंह, हरिशंकर उइके, सोहन राम,बलराम मराबी,कौलेश्वर तिर्की, वीरेन्द्र तिर्की एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
Read More: Big Breaking: नायक अवतार में दिखें CM भूपेश बघेल, तहसीलदार को किया सस्पेंड