क्राइमब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

लव मैरिज की सजा ‘मौत’ : बौखलाए सास-ससुर ने एयरफोर्स स्टेशन सार्जेंट बेटे की बीवी ‘सुपारी’ देकर कत्ल करवा डाली

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले (Saharanpur Police) में एक दंपत्ति को बेटे की लव-मैरिज (Love Marriage) इस कदर खली कि उन्होंने, भाड़े के हत्यारों को सुपारी (Contract Killing) देकर पुत्रवधू का कत्ल करवा डाला. पुलिस ने भाड़े के दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. सुपारी देकर (Supari Killer) भाड़े के कातिलों से बेटे की पत्नी का अपहरण और कत्ल कराने के आरोपी मुख्य षडयंत्रकारी सास-ससुर फरार हैं.

घटना का मुख्य षडयंत्रकारी और कत्ल कर डाली गई 28 साल की पूजा राठौर (Saharanpur Puja Rathore Kidnapping Murder) का ससुर भी रिटायर्ड फौजी बताया जाता है.पुलिस ने पूजा की उस लाश को भी हरियाणा के यमुना नगर थाना क्षेत्र बुड़िया इलाके में नहर से बरामद कर लिया है. जिसे कत्ल के बाद हत्यारों ने हरियाणा के जगाधरी इलाके में नहर में बहा दिया गया था.

गिरफ्तार भाड़े के अपहरणकर्ताओं-हत्यारों का नाम प्रवेज और मोनू है. प्रवेज सहारनपुर के ही थाना सरसावा इलाके का रहने वाला है. जबकि दूसरा हत्यारोपी सहारनपुर जिले के थाना नानौता स्थित गांव कल्लरपुर का रहने वाला है. मंगलवार को सहारनपुर में इन तमाम सनसनीखेज तथ्यों की जानकारी सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (SSP Saharanpur Akash Tomar) ने दी.

भाड़े के हत्यारों ने जुर्म कबूला

एसएसपी के मुताबिक इस मामले के भांडाफोड़ के लिए थाना सरसावा पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ व सहारनपुर जिला पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम भी लगाई गई थी. गिरफ्तार भाड़े के हत्यारों ने जुर्म कबूल लिया है. पुलिस ने इनके द्वारा अपहरण करके कत्ल की गई महिला पूजा राठौर का शव भी बरामद कर लिया गया.

साथ ही पुलिस टीमों ने भाड़े के इन सुपारी किलर्स के कब्जे से पूजा से उसका कत्ल किए जाने से पहले ही लूटे गए जेवरात भी जब्त कर लिए हैं. गिरफ्तार हत्यारोपियों के कब्जे से पुलिस को 80 हजार रूपए नकद भी मिले हैं.

बेटे ने लिखाया मां-बाप के खुलाफ मुकदमा

जिससे अमराव के माता-पिता उसके व उसकी पत्नी के खिलाफ हो गए थे. भारतीय वायुसेना में सार्जेंट पद पर तैनात अमराव सिंह ने ही पुलिस में. मां किरण तंवर और रिटायर्ड फौजी पिता श्रवण सिंह राठौर के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी.

सहारनपुर पुलिस ने 17 फरवरी 2022 को अपहरण की गई पूजा राठौर का शव. तीन दिन बाद ही यानी 20 फरवरी 2022 को हरियाणा के यमुनानगर जिले की एक नहर से बरामद कर लिया. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस सनसनीखे अपहरण और हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गईं थीं.

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button