CG NEWS: गांव में क्रिसमस मना रहे लोगों पर भड़के ग्रामीण, शुरू हुआ विवाद

कोंडागांव। बस्तर संभाग में धर्मांतरण को लेकर विवाद बढ़ गया है। कोंडागाँव जिले में धर्मान्तरण को लेकर लगातार विरोध सामने आ रहा है। वहीं ग्राम बटराली में ग्रामीण 13 धर्मान्तरित परिवारों के क्रिसमस मनाने का विरोध कर रहे हैं। बटराली में समस्त ग्रामवासी ने अनुभागीय अधिकारी कार्यालय पहुँच लिखित आवेदन दिया है। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, केशकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बटराली में धर्मान्तरित परिवार का क्रिसमस मनाने का विरोध किया जा रहा है। धर्मान्तरण को लेकर लगातार बस्तर में विरोध बढ़ रहा है, (Christmas in the village)
जहा केशकाल के ग्रामीण अंचल में बड़ी संख्या में अब विरोध देखा जा रहा है। ग्राम में धर्मांतरण कर रहे लोग शव दफनाने को लेकर बवाल हो रहा है। दूसरी तरफ ग्राम बटराली में भी समस्त ग्रामवासी ने अनुभागीय अधिकारी कार्यालय पहुँच लिखित आवेदन दिए है। ग्राम बटराली में 13 परिवार जो धर्मान्तरित हैं, एकत्रित होकर क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रहे हैं। वही ग्रामवासी लगातार इस पर विरोध दर्ज के रहे हैं। इसके चलते दोनो पक्ष थाना केशकाल पहुंच अधिकारी राजस्व शंकर लाल सिन्हा दोनों पक्षो को समझाइश दे रहे है.(Christmas in the village)
- आवासीय क्षेत्र में चल रहा था अवैध OYO होटल, संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर नगर निगम ने मकान किया सील…
- छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा: रायपुर में 19,574 और दुर्ग में 18,112 फर्जी सदस्य पकड़े गए, 1.93 लाख नाम अब तक हटे…
- CG News: पापड़ी देने में देरी पर बिफरे बदमाशों ने गुपचुप वाले पर चाकू से किया हमला, पुलिस ने शुरू की तलाश…
- रायपुर की 150 साल पुरानी सेंट्रल जेल की जमीन पर बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, गोढ़ी में नई जेल बनाने की तैयारी…
- बिलासपुर में मंदिर में गंदगी फैलाने से मचा बवाल, चार आरोपी गिरफ्तार — सरकंडा क्षेत्र में पुलिस सतर्क…