जांजगीर :- बोरवेल में फसे 10 साल के बच्चे राहुल साहू को निकलने में जुटे NDRF की टीम , जाने स्थिति
रायपुर : Children trapped in borewell जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन बीते 40 घंटे से जारी है। घटना स्थल पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन की टीम मौजूद है। दूसरी ओर सीएम भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ले रहे हैं।
यह भी पढ़े :- आज से इन स्थानों पर प्री मानसून की शुरुआत, जानें मौसम का हाल
राहुल को बचने में लगे ये संसाधन
Children trapped in borewell 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसे राहुल को निकालने सुरंग खोदी जा रही है। इसके लिए एक स्टोन ब्रेकर, तीन पोकलेन, 3 जेसीबी, 3 हाइवा, 10 ट्रैक्टर, तीन वाटर टैंकर, 2 डीजल टैंकर, 1 हाइड्रा, 1 फायर ब्रिगेड, 1 ट्रांसपोर्टिंग ट्रेलर, तीन पिकअप, 1 होरिजेंटल ट्रंक मेकर और 2 जेनरेटर का उपयोग किया जा रहा है। दो एम्बुलेंस भी तैनात किया गया है।
यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़-13 घंटे से बोरवेल में फंसे 10 साल के राहुल का रेस्क्यू जारी, 50 फीट नीचे फंसा है मासूम देखें वीडियो
आज सुबह दिया गया केला और ग्लूकोज
Children trapped in borewell राहुल साहू के एक्टिविटी को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। तड़के सुबह राहुल को केला और ग्लूकोज दिया गया। । पाइप से ऑक्सीजन पहुचाई जा रही है। वहीं आज भी राहुल को बाहर निकालने में समय लग सकता है। क्योंकि अभी तक टलन बनाने का काम अभी भी शुरू नहीं हुआ है। गहराई में चट्टान और पत्थर होने के कारण भी ज्यादा समय लग रहा है।
यह भी पढ़े :- Chief Ministe-बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री,हेलीकॉप्टर लेंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा, देखिये वीडियो…